अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी हार दी है. मुकाबले से पहले अफगानिस्तान की टीम कमजोर नजर आ रही थी लेकिन फैंस और खिलाड़ियों को भरोसा था कि वो मैच पलट सकते हैं. वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट भी जानते थे कि अफगानिस्तान में वो दम है कि वो मैच में कुछ भी कर सकते हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही जब इब्राहिम जादरान ने 177 रन की तूफानी पारी खेल कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज के जरिए खेली गई इस पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 325 रन बनाए. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवरों में 317 रन पर ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT
इब्राहिम जादरान का चौंकाने वाला बयान
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद इब्राहिम जादरान ने अगले मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी. इब्राहिम जादरान ने मैच के बाद कहा कि, मैं टीम के लिए एक बेहतरीन कैच पकड़ना चाहता था. जब मैंने वो कैच लिया तो मैंने क्या महसूस किया वो मैं आपको बता नहीं सकता. वो शानदार था. मेरे लिए ये काफी अहम है. मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है.
जादरान ने आगे कहा कि, मुझे खुद पर भरोसा था और मैं बल्लेबाजी जारी रखना चाहता था. वह 177 रन मेरे लिए एक खास पल था. हमने पिछली बार एशिया कप में यहां खेला था, इसलिए मेरे मन में यह विचार आया. मैं समय लेकर उचित क्रिकेट शॉट खेलना चाहता था और यह मेरे लिए कारगर रहा, इसलिए मैं खुश हूं. जब आप कोई गेम जीतते हैं तो यह आपको बहुत ऊर्जा देता है और इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है. हम अगले गेम में और भी बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे, इसलिए हम कम से कम गलतियां करने की कोशिश करेंगे. हमारे पास एक योजना होगी और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: