भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बवाल मचाने वाले पाकिस्‍तान दिग्‍गजों को ICC का जवाब, क्‍लोजिंग सेरेमनी में PCB की गैरमौजूदगी की वजह का किया खुलासा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की क्‍लोजिंग सेरेमनी में मेजबान पाकिस्‍तान के प्रतिनिधि क्यों नहीं थे, इसके पीछे की वजह का खुलासा हो गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली को जीत के बाद ब्‍लेजर पहनाते बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी की क्‍लोजिंग सेरेमनी में पाकिस्‍तान बोर्ड का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था.

पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश था.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की क्‍लोजिंग सेरेमनी में मेजबान पाकिस्‍तान के प्रतिनिधि क्यों नहीं थे, इसके पीछे की वजह का खुलासा हो गया है. आईसीसी ने खुद इसकी वजह बता दी है.भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, जिसके बाद चैंपियन टीम को ट्रॉफी दी गई. प्‍लेयर्स को मेडल और जैकेट पहनाए गए, मगर इस दौरान स्‍टेज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था, जबकि वे टूर्नामेंट के मेजबान थे. इस पर काफी आलोचना हुई.

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी समारोह में पीसीबी के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए.पदक और जैकेट बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने दिए, जबकि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी.अब आईसीसी ने भारत की जीत के बाद बवाल मचाने वाले पाकिस्‍तानी दिग्‍गजों को जवाब देते हुए पाकिस्‍तान के प्रतिनिधि की सेरेमनी में अनुपस्थिति की वजह बताई.  

पदाधिकारी ही समारोह में हो सकते थे शामिल

इंडिया टुडे से बातचीत में आईसीसी के स्‍पोकपर्सन ने बताया कि समारोह में पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि क्यों मौजूद नहीं था. स्‍पोकपर्सन ने कहा कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी उपलब्ध नहीं थे और वे दुबई नहीं गए.आईसीसी  स्‍पोकपर्सन ने कहा कि केवल पीसीबी के पदाधिकारी ही समारोह में शामिल हो सकते थे और इस कार्यक्रम के लिए दुबई में कोई भी मौजूद नहीं था. आईसीसी स्‍पोकपर्सन ने कहा-

नकवी अनुपलब्ध थे और उन्होंने यात्रा भी नहीं की.समझौते के अनुसार ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के लिए केवल पदाधिकारियों को ही बुलाया जा सकता है, इसलिए पीसीबी की ओर से कोई भी पदाधिकारी उपलब्ध नहीं था और वे (पीसीबी) मेजबान थे, उन्हें वहां होना चाहिए था. 

रिपोर्ट में दावा

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद, जो टूर्नामेंट के निदेशक भी थे, समापन समारोह के लिए आयोजन स्थल पर मौजूद थे और उन्‍हें बुलाया  नहीं गया.रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके और क्‍लोजिंग सेरेमनी के आयोजन के लिए जिम्मेदार आईसीसी के लोगों के बीच कम्‍यूनिकेशन में गलती के कारण उन्हें कार्यक्रम में बुलाया नहीं गया. 

ये भी पढ़ें: 

सुनील गावस्‍कर ने टीम इंडिया की हार की दुआ करने वालों के जख्‍मों पर छिड़का नमक, कहा- बहुत मीठी जीत है, मजा...

केएल राहुल IPL 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए नहीं खेल पाएंगे कुछ मैच! सामने आई बड़ी वजह

IPL 2025 से ठीक पहले ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से कंपाने वाला गेंदबाज इतने दिन के लिए बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share