चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बीच इमाम उल हक ने खोली पाकिस्तानी टीम की पोल, कहा- सारे आपस में लड़ रहे हैं, मोहम्मद रिजवान तो गैर मुस्लिमों को...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम न्यूजीलैंड और भारत से हारकर सेमीफाइनल में जाने से चूक गई.

Profile

SportsTak

Pakistan's captain Mohammad Rizwan in frame

Pakistan's captain Mohammad Rizwan in frame

Highlights:

पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है.

मोहम्मद रिजवान अपने बर्ताव और धार्मिकता को लेकर विवादों में आ चुके हैं.

इमाम उल हक ने कहा कि पाकिस्तान टीम में कोई लीडर नहीं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम न्यूजीलैंड और भारत से हारकर सेमीफाइनल में जाने से चूक गई. इसके बाद से पाकिस्तानी टीम और उसके खिलाड़ियों को जमकर आलोचना सुननी पड़ रही है. अब इमाम उल हक के एक इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है जिसमें उनसे टीम के लीडर के बारे में पूछा जाता है. वे हंसते हुए जवाब देते हैं लेकिन पाकिस्तानी टीम की सारी पोल खोल देते हैं. वे कहते हैं कि टीम में कोई लीडर नहीं है. वर्तमान कप्तान मोहम्मद रिजवान नमाज पर ध्यान देते हैं और इसकी तैयारी खुद संभालते हैं.

क्रिकविक नाम के एक पाकिस्तानी चैनल को इमाम ने इंटरव्यू दिया. इसमें उनसे पूछा गया कि टीम में लीडर कौन हैं तो वे कुछ देर तक सोचते हैं फिर हंसते हुए कहते हैं, 'लीडर का तो कोई नाम आ ही नहीं रहा मेरे जेहन में फिलहाल. सारे आपस में लड़ रहे हैं.' फिर एंकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं. वह कहती है कि उन्हें इमाम की इस तरह की ईमानदारी पसंद आई. 

'मोहम्मद रिजवान नॉन मुस्लिम को करा देते हैं बैन'

 

इमाम इसके बाद मोहम्मद रिजवान को लीडर के तौर पर गिनते हैं. वे उनके बारे में कहते हैं कि टीम की नमाज का ध्यान वे ही रखते हैं. इसका पूरा बंदोबस्त वे ही संभालते हैं. इमाम ने कहा, 'लीडर में मैं फिलहाल रिज्जी का नाम लूंगा क्योंकि नमाज के समय वह सबको इकट्ठा कर देता है. यह उसकी बहुत अच्छी आदत है. किसी भी होटल में हम जाएं, जहां भी हम जाएं, वहां कमरा ढूंढ़ना, सफेद चादरें बिछाना, जो नॉन मु्स्लिम होते हैं, वर्कर होते हैं उनका आना बंद कराना, सबसे पहले वॉट्सऐप का ग्रुप बनाना, फिर उसमें टाइमिंग भेजना, यह सारा काम रिजवान करता है.' 

इमाम काफी समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए उन्होंने वापसी की. फख़र जमां के बाहर होने पर वे रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए. इमाम भारत के खिलाफ मैच में खेले थे लेकिन 23 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share