आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद अब बाहर हो चुकी है. इसके बाद चारों तरफ जहां पाकिस्तान की टीम को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने उनसे मुलाकात के बाद बताया कि पूर्व कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से दुखी है.
ADVERTISEMENT
इमरान खान से मिली उनकी बहन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी वाली पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इसके बाद इमरान खान से जेल में मुलाकात करके जब उनकी बहन अलीमा खान बाहर आईं तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,
पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है.
अलीमा ने कहा कि 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पूर्व करिश्माई क्रिकेटर इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर भी सवाल उठाए.
क्रिकेट नष्ट हो जाएगा
अलीमा ने आगे कहा,
इमरान ने कहा कि जब अपने फेवरेट लोगों को फैसले लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा. उन्होंने भारत के खिलाफ पूरे मैच को देखा था.
पाकिस्तान का बुरा हाल
वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो वह सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान को पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और उसके बाद भारत से हार मिली. अब पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के सामने जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान को समाप्त करना चाहेगी. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-