चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने है. न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. रोहित शर्मा की टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया दोनों ने एक एक बदलाव किए. कीवी टीम ने डेवॉन कॉनवे को बाहर कर दिया, उनकी जगह डैरेल मिचेल को मौका दिया गया है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया. हर्षित राणा को इस मुकाबले में आराम दिया गया है. उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया.
ADVERTISEMENT
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती , मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेरेल मिचेल, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के
रोहित ने टॉस हारने पर कहा-
वैसे भी हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे.देखना चाहते थे कि हम शुरुआत में क्या कर सकते हैं और फिर अपने गेंदबाजों को चुनौती देना चाहते थे,क्योंकि हमने दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा किया था. एप्रोच पिछले मैचों की तरह ही रहेगा. बस वही चीजें करने की कोशिश की जाएगी.
वनडे में लगातार 10वीं बार रोहित ने गंवाया टॉस
रोहित वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं. उन्होंने वनडे में नवंबर 2023 से मार्च 2025 के बीच लगातार 10वीं बार टॉस गंवाया. इस लिस्ट में 12 बार टॉस गंवाने के साथ ब्रायन लारा टॉप पर और 11 बार टॉस हारने के साथ पीटर बोरेन दूसरे नंबर पर हैं.
25 साल बाद टक्कर
इससे पहले दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक बार ही टकराई है.साल 2000 में टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों का इससे पहले एकमात्र सामना हुआ था, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से उस हार का हिसाब अभी तक बराबर नहीं कर पाई और अब उसके पास दुबई में उस हार का बदला जीत से लेने का मौका है.
ये भी पढ़ें :-