IND vs PAK मैच से पहले बवाल, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC पर लगाया बड़ा आरोप, जानें चैंपियंस ट्रॉफी की हाईवोल्‍टेज टक्‍कर से पहले क्‍या हुआ?

भारत और पाकिस्‍तान की टीम 23 फरवरी को दुबई में आमने सामने होगी. चैंपियंस ट्रॉफी की इस हाईवोल्‍टेज टक्‍कर से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर बड़ा आरोप लगाया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा

Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला.

हाईवोल्‍टेज मैच से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा आरोप.

आईसीसी ने गलती पर दी सफाई.

भारत और पाकिस्‍तान की टीम 23 फरवरी को दुबई में आमने सामने होगी. चैंपियंस ट्रॉफी की इस हाईवोल्‍टेज टक्‍कर से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर बड़ा आरोप लगाया.  मैच से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और बांग्‍लादेश मैच के दौरान एक घटना पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) पर बड़ा आरोप लगाया.


दरअसल भारत और बांग्लादेश मैच के लाइव टेलीकास्‍ट के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लोगो स्क्रीन के एक तरफ दिखाया गया. हालांकि पूरे मैच के दौरान मेजबान देश पाकिस्तान का नाम गायब था. जो पीसीबी को पसंद नहीं आया. जिसके बाद बोर्ड ने अब आईसीसी को एक आधिकारिक शिकायती पत्र लिखा है और  इस बारे में सफाई मांगी कि मेजबान देश का नाम क्यों नहीं दिखाया गया, जबकि अनुबंध के तहत ऐसा करना अनिवार्य है. 


जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने कहा कि यह गलती तकनीकी खराबी के कारण हुई थी, जिसे ठीक कर लिया जाएगा और  मैच के दौरान लोगो को ठीक करना संभव नहीं था.  आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा- 

यह चूक ग्राफिक्स से संबंधित तकनीकी समस्या के कारण हुई, जिसे कल से ठीक कर लिया जाएगा.मैच के दौरान लोगो को बदलना संभव नहीं था. 

 

भारत की शानदार जीत


भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें  तो  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.उनकी शुरुआत बहुत खराब रही.भारत ने पहले 9 ओवरों में सिर्फ 35 रन पर पांच विकेट चटका दिए थे. इसके बाद जाकिर अली और तौहीद हृदय ने 154 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश की वापसी कराई. हृदय ने अपना पहला वनडे शतक लगाया. मोहम्‍मद शमी  की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 228 रनों पर ढेर हो गई. शमी ने अपने पहले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पांच विकेट चटकाए. भारतीय टीम ने 229 रन का टार्गेट शुभमन गिल के शतक की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज करके टूर्नामेंटमें अपने अभियान का आगाज किया.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर क्रिकेट की दुनिया के टॉप 5 एक्सपर्ट्स ने क्या कहा, यहां पढ़ें हर बयान

अफगानिस्तान के कप्तान ने हार के बाद पिच को दिया दोष, बल्लेबाजों पर निकाला खूब गुस्सा, कहा- अफ्रीकी टीम को...

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने RCB को उसी के घर में दी शिकस्त, पेरी की 81 रन की पारी पर फिरा पानी, हरमन की टीम ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share