पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर सवाल पूछने पर भड़क उठे रोहित शर्मा, कहा- मैं क्यूरेटर नहीं हूं जो तुम्हें बताऊं कि...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के सामने छह विकेट से जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

India captain Rohit Sharma in frame

India captain Rohit Sharma in frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज

भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से दी मात

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने जीत से आगाज किया. मोहम्मद शमी के पांच विकेट हॉल और शुभमन गिल के ताबड़तोड़ शतक से भारत ने बांग्लादेश को एक तरफा अंदाज से छह विकेट से हरा दिया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत से आगाज करने वाली टीम इंडिया का सामना अब 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा. जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी से बड़ा बयान दे दिया. 

भारत-पाकिस्तान मैच पर रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा से जब आगामी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच और उसकी पिच पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

देखिये उस मैच की पिच के बारे में अभी से तो कुछ नहीं कह सकता. लेकिन आज के मैच की जैसी पिच हो सकती है. मैं आपको ये सब कैसे बता सकता हूं क्योंकि मैं क्यूरेटर तो नहीं हूं. यहां बहुत सारे मैच हो चुके हैं और हम 23 तारीख को आकर देखेंगे कि ये कैसे हो सकती है. 

भारत का पाकिस्तान से होगा कड़ा मुकाबला 


वहीं बांग्लादेश के सामने मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हॉल लिया. जिससे बांग्लादेश की टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सकी और वह पहले खेलते हुए 228 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली और आसानी से मैच जिता दिया.अब टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में 23 फरवरी को पाकिस्तना का सामना करने दुबई के मैदान में उतरेगी. जबकि पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड के सामने खेलने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के कैच टपकाने से हैट्रिक नहीं लेने पर अक्षर पटेल का दर्द आया बाहर, कहा - मैंने जैसे ही देखा कैच छूट गया तो...

IND vs BAN: विराट कोहली बीच मैच में हुए आगबबूला, केएल राहुल ने कि वो गलती जो बेहद कम विकेटकीपर करते हैं, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share