IND vs NZ: टीम इंडिया के हाथों में चैंपियंस ट्रॉफी आने के साथ ही क्‍यों मच गया बवाल? जानें पूरा मामला

भारत की जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी खत्‍म हो गई है, मगर टूर्नामेंट खत्‍म होने के साथ साथ ही नया विवाद भी खड़ा हो गया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपते जय शाह

Highlights:

भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.

फाइनल के बाद सेरेमनी को लेकर विवाद.

भारत की जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी खत्‍म हो गई है, मगर टूर्नामेंट खत्‍म होने के साथ साथ ही नया विवाद भी खड़ा हो गया है. भारत ने दुबई में न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता . इसके बाद आईसीसी अध्‍यक्ष जय शाह ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को चमचमाती ट्रॉफी सौंपी. पुरस्‍कार समारोह में  जय शाह के अलावा, बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी भी मौजूद थे, मगर मंच पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का कोई अधिकारी नजर आया, जबकि वह मेजबान देश था. जिस पर बवाल मच गया है.

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कहा कि फाइनल के बाद पीसीबी को  कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. जबकि पाकिसतान मेजबान था.  पीटीआई के अनुसार एक सूत्र का कहना है कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया . वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं.

गलतफहमी की वजह से मंच पर नहीं बुलाया गया! 

सोर्स का कहना है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके  क्योंकि बतौर गृहमंत्री वह थोड़े बिजी थे, लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार समारोह‍ में पाकिस्तान की प्रतिनिधित्‍व करने भेजा गया था. उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया, जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने मेडल, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिये. मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं था. 


पाकिस्‍तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था. मगर भारत के पाकिस्‍तान जाने से मना करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया और भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले.  फाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. न्‍यूजीलैंड के दिए 252 रन के टार्गेट को भारत ने 39 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्‍होंने फाइनल में 76 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- 

'इसमें कोई कमी नहीं है, मुझसे पूछो कि कितना...', रोहित शर्मा ने बताई वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की अहमियत, Video

'फन कुचलने का हुनर...', भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोच गौतम गंभीर की बड़ी बात, Video

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद छुए मोहम्‍मद शमी की मां के पैर, दिल जीतने वाला Video वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share