मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लोगों को जो बात करना है करें, जीत के बाद आग बबूला हुए गौतम गंभीर, टीम सेलेक्शन पर ये क्या बोल दिया

गौतम गंभीर ने कहा कि मैं सिर्फ 140 करोड़ भारतीयों, ड्रेसिंग रूम और खिलाड़ियों के साथ वफादार रहना चाहता हूं. मुझे और किसी से कोई मतलब नहीं है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नेट सेशन के दौरान गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर ने टीम सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है

गंभीर ने कहा कि मैं सिर्फ 140 करोड़ भारतीयों के साथ वफादार रहना चाहता हूं

विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा दिया है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में लगातार तीसरी बार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम यहां 264 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान टीम ने दो विकेट गंवा दिए. जिसमें गिल 11 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए . वहीं रोहित शर्मा 29 गेंद पर 28 रन बनाकर चलते बने. 

इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आए और दोनों के बीच 91 रन की साझेदारी हुई. लेकिन जम्पा ने अय्यर को 45 रन पर चलता किया. हालांकि कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रन ठोके. अंत में केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 42 रन, अक्षर ने 30 गेंदों पर 27 रन, हार्दिक ने 24 गेंदों पर 28 रन ठोक टीम को 11 गेंद शेष रहते हुए ही जीत दिला दी. 

लोगों को जो बात करना है करें

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर आए. इस दौरान जब उनसे टीम सेलेक्शन और बैटर्स को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा काम है 40 करोड़ भारतीयों, खिलाड़ी और ड्रेसिंग रूम के साथ वफादार रहना. मुझे नहीं फर्क पड़ता कि लोग क्या बात कर रहे हैं, क्या बोल रहे हैं. उनका क्या एजेंडा है. अंत में मुझे सिर्फ इसी बात से फर्क पड़ता है कि मैं अपनी नौकरी को लेकर कितना वफादार हूं. क्योंकि इससे मैं अंत में शांत रहता हूं. 

गंभीर ने स्पिन कॉम्बिनेशन पर भी बात की और कहा कि, अगर आप स्पिन कॉम्बिनेशन की बात करते हैं तो 5 खिलाड़ियों में 3 ऑलराउंडर्स हैं. मुझे नहीं पता कि लोग ये बार बार क्यों भूल जाते हैं. और ये तीन ऑलराउडंर्स क्वालिटी ऑलराउंडर हैं. 15 सदस्यीय वाली टीम में 3 स्पिनर्स चलते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर ने जीत के जश्न में दिया विस्फोटक बयान, कहा- विराट कोहली हो या कोई और मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जो भी...

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतते ही लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share