'जसप्रीत बुमराह तो नहीं खेल रहा, इसलिए अर्शदीप सिंह पर पूरी तरह चढ़ जाना', दिग्गज क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ खेलने वाली विरोधी टीमों को दिया जीत का मंत्र

डेविड लॉयड ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के न होने से टीम इंडिया को नुकसान होगा. हालांकि विरोधी टीमें यहां अर्शदीप सिंह पर हमला बोल सकती है क्योंकि उनके पास वनडे क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अर्शदीप सिंह और बुमराह

Story Highlights:

डेविड लॉयड ने बड़ा बयान दिया है

लॉयड ने कहा कि बुमराह के न होने से टीम इंडिया को नुकसान होगा

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीमों की मदद के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को इस अहम टूर्नामेंट में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से उस वक्त बाहर हो गए जब वो अपनी पीठ की दिक्कत से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए. दाहिने हाथ के पेसर को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आखिरी टेस्ट में चोट लगी थी. इसके बाद अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. 

31 साल के खिलाड़ी ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कमाल का खेल दिखाया था. वहीं इस गेंदबाज ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भी शानदार खेल दिखाया था. लॉयड ने कहा कि बुमराह की गैरमौजूदगी के चलते टीम इंडिया को नुकसान होगा. 

बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप पर किया जा सकता है हमला

लॉयड ने टॉक स्पोर्ट पर कहा कि, आप बुमराह को हर हाल में मिस करेंगे. आप इस बात से दूर नहीं जा सकते कि दुनिया का सबसे बेस्ट गेंदबाज नहीं खेल रहा है. बुमराह नहीं खेल रहे हैं तो भारत का पेस अटैक कमजोर नजर आ रहा है. टीम के पास मोहम्मद शमी है जिनकी हाल ही में चोट से वापसी हुई है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी हैं जिन्होंने सिर्फ 9 वनडे खेला है और उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है. जबकि हर्षित राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था.
 
लॉयड ने आगे कहा कि अगर आप विरोधी टीम में हैं तो आपको अर्शदीप सिंह को हर हाल में टेस्ट करना चाहिए. ये टी20 नहीं है. यहां आपको बार बार मैच में वापसी करनी होगी. और उन्हें इसकी आदत नहीं है. अगर आप विरोधी टीम में हैं तो आपको अर्शदीप सिंह पर हमला बोलना होगा. 

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अब तक कुल 63 टी20 खेले हैं जिसमें उन्होंने 99 विकेट लिए हैं. वहीं दूसरी ओर उन्होंने 9 वनडे खेले हैं. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप ए में है. रोहित शर्मा की टीम की टक्कर बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में होगी. 

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच? मोबाइल- टीवी पर लाइव मैच देखने के लिए करना होगा ये

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share