बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह के बाद एक और तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, संकट में फंसी टीम में अब क्या करेगी ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस जैसे धाकड़ तेज गेंदबाजों के बाद इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स भी बाहर होने की दहलीज पर आ गए हैं.

Profile

SportsTak

जसप्रीत बुमराह और ब्रायडन कार्स

जसप्रीत बुमराह और ब्रायडन कार्स

Highlights:

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

ब्रायडन कार्स करो या मरो के मैच से बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के सामने 351 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड को हार मिली तो अब उनकी टीम पर बड़ा संकट आन पड़ा है. इंग्लैंड की टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स अब करो या मरो के मुकाबले में ना सिर्फ अफगानिस्तान के सामने होने वाले मुकाबले बल्कि पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले हैं. इंग्लैंड की टीम उनकी जगह रेहान अहमद को शामिल कर सकती हैं. 


 ब्रायडन कार्स को क्या हुआ ?


इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स सोमवार को टीम की ट्रेनिंग सेशन में बाएं पैर की अंगुली में चोट के चलते भाग नहीं ले सके. जिन पर इंग्लैंड के जो रूट ने अपडेट देते हुए बीबीसी से बातचीत में कहा, 

हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा. मैच से बाहर निकलने का एक अच्छा तरीका है लेकिन ये पता लगाना होगा कि कार्स के साथ वास्तव में क्या हुआ है. हम देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में चीजें कैसे सामने आती हैं. 

ब्रायडन कार्स के जगह कौन खेलेगा ?


वहीं ब्रायडन कार्स के बाहर होने की जानकारी अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी को देना होगी. इसके बाद ही इंग्लैंड की टीम आधिकारिक घोषणा कर सकेगी. उनके जगह इंग्लैंड की टीम में रिप्लेसमेंट के तौरपर स्पिनर रेहान अहमद जगह बना सकते हैं. जबकि अफ्गानिस्ता के सामने इंग्लैंड की टीम में कार्स की जगह जैमी ओवेर्टन या फिर साकिब महमूद खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच आठ मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल! हेड कोच आकिब जावेद समेत टीम के इन चार लोगों पर गाज, कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी...

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का डर, पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share