करुण नायर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में नाकाम रह सकते हैं. उन्होंने भारत के घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रनों की बारिश की और सात मैच में 752 रन बनाए हैं. लेकिन इस प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर को भारत की वनडे टीम में शायद जगह न मिल पाए. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 जनवरी को मुंबई में होना है. इससे पहले स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार सेलेक्टर्स करुण नायर की अनदेखी कर सकते हैं. इसके कुछ कारण सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, करुण ने रनों की बारिश कर मजबूत दावा पेश किया है. लेकिन वे 33 साल के हो चुके हैं और सेलेक्टर्स नहीं चाहते हैं कि किसी युवा को मौका देने की जगह पीछे जाते हुए इतनी उम्र वाले खिलाड़ी को वापस लाया जाए. करुण ने भारत के लिए दो वनडे खेले हैं जो 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर थे. ऐसा माना जा रहा है कि 33 साल के करुण को वनडे टीम में लाने से सही मैसेज नहीं जाएगा. टेस्ट टीम में भी ऐसा ही किया गया था और सेलेक्टर्स ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों की तरफ मुड़ने की जगह सरफराज खान, रजत पाटीदार और ध्रुव जुरेल जैसे युवा चेहरों को आजमाया था.
करुण नायर इंग्लैंड दौरे के लिए हो सकते हैं सेलेक्ट
करुण नायर के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से बाहर रहने की दूसरी वजह यह हो सकती है कि सेलेक्टर्स सिर्फ एक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के जरिए चयन की जल्दबाजी नहीं करना चाहते. बताया जाता है कि सेलेक्टर्स अभी करुण का बाकी घरेलू प्रतियोगिताओं में भी प्रदर्शन देखना चाहते हैं. इसके चलते उन्हें आगे जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. टेस्ट में भारत की बैटिंग संघर्ष कर रही है और ऐसे में करुण के दरवाजे खुल सकते हैं. वे पिछले दो साल में इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं जहां उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.
टीम इंडिया में वैकेंसी नहीं
भारतीय वनडे टीम में हाल-फिलहाल जगह भी नहीं है. प्लेइंग 11 के खिलाड़ी पहले से ही तय लगते हैं. यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को भी जगह बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है. ऐसे में करुण के लिए जगह भी नहीं बनती. वनडे टीम में भारत के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में रहे हैं. इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल के नाम आते हैं. ये सभी टेस्ट में जूझ रहे हैं लेकिन वनडे में दमदार रिकॉर्ड रखते हैं.
- Exclusive: चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम में इन दो खिलाड़ियों का नहीं होगा सेलेक्शन, स्क्वॉड के ऐलान से पहले बड़ा खुलासा
- Champions Trophy: बीसीसीआई ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? सेलेक्शन से पहले ही खुल गया भेद
- Exclusive: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा फायदा, जसप्रीत बुमराह खेलेंगे ये सीरीज