न्यूजीलैंड के कप्तान ने सेमीफाइनल में जाने के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, कहा - अब उनकी टीम के सामने...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दी चुनौती.

Profile

SportsTak

अपडेट:

मिचेल सैंटनर और रोहित शर्मा

मिचेल सैंटनर और रोहित शर्मा

Story Highlights:

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

टीम इंडिया से अब होगा मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार दो जीत से सेमीफाइनल में कदम रखा. इसके साथ ही सेमीफाइनल का समीकरण साफ हो गया और अब भारत व न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में जा चुकी हैं. जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के लगातार दो मैच हराने से उनका सफर समाप्त हो चुका है. अब सेमीफाइनल में जाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को खुली चुनौती दे दी है. 

मिचेल सैंटनर ने क्या कहा ?


दरअसल, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज का अभी अंतिम मुकाबला बाकी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला दो मार्च यानी आने वाले रविवार को खेला जाएगा. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच को लेकर कहा, 

भारत के सामने अलग चैलेंज होगा और अलग तरह की पिच पर अलग स्टाइल से खेलना होगा. वहां की पिच शायद थोड़ी स्लो होगी. 

टॉप पर आने की होगी जंग 


मालूम हो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. अब कराची और रावलपिंडी में खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम दुबई के लिए रवाना होगी. जहां पर उसका सामना टीम इंडिया से होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब ग्रुप-ए में टॉप करने की जंग होगी. जो भी टीम जीतेगी वह छह अंकों से टॉप करके सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना करेगी. 

ये ही पढ़ें :- 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share