मिचेल सैंटनर ने भारत से हार के बाद पूरी न्यूजीलैंड टीम का दुखड़ा रोया, कहा- रोहित तो कमाल खेले लेकिन हमें अलग-अलग...

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सैंटनर ने हार के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की तारीफ की.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

मिचेल सैंटनर और रोहित शर्मा

Highlights:

न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

मिचेल सैंटनर ने रोहित की तारीफ की.

भारत ने न्‍यूजीलैंड का सपना चकनाचूर करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. न्‍यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारत ने कप्‍तान रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. प्‍लेयर ऑफ द  मैच रोहित ने 76 रन की शानदार पारी खेलकर न्‍यूजीलैंड की हार की कहानी लिख दी. उन्‍होंने 83 गेंदों में सात चौके और तीन छक्‍के लगाए.न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सैंटनर ने हार के बाद दुखड़ा रोया. साथ ही रोहित की तारीफ की.

मैच के बाद सैंटनर ने कहा- 

यह एक अच्छा टूर्नामेंट रहा है. हमें सफर में चुनौतियों का सामना करना पड़ा और जिस तरह से एक टीम के रूप में हमारा विकास हुआ है. हम आज एक बेहतर टीम से हार गए. सभी ने अलग-अलग समय पर टूर्नामेंट में अपना योगदान दिया. यह अच्छी गेंदबाजी थी. हमने पावरप्ले के बाद कुछ विकेट खोए और उन्होंने वास्तव में दबाव बनाया. उनके स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसका क्रेडिट उन्हें जाता है. वे वर्ल्‍ड क्‍लास गेंदबाज हैं.हम जो उम्मीद कर रहे थे, उससे 20 या 25 रन कम बन पाए.

रोहित और गिल के भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने 105 रन की पार्टनरशिप करके भारत की जीत की नींव रखी थी. उन्‍होंने कहा-  

रोहित और गिल ने जिस तरह से इसे अंजाम दिया,वह शानदार था. रोहित उस विकेट पर लगभग हर गेंद पर रन बना रहे थे, वह शानदार था.हम जानते थे कि खेल जल्दी बदल सकता है और ऐसा हुआ.

 कप्तान के रूप में अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर उन्‍होंने कहा- 

यह बहुत मजेदार रहा.समूह ने इसे आसान बना दिया.अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर आगे बढ़कर इसे आसान बना दिया.हमारे सामने कुछ चुनौतियां आईं,लेकिन हमने उनसे तालमेल बैठाया.यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के बारे में ये बयान देकर पूरी दुनिया का दिल जीत लिया, एक-एक शब्द दिल में बस जाएगा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में किसे मिला मेडल? विराट-रोहित खड़े रहे किनारे, देखें VIDEO

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का साइलेंट हीरो, कहा- हमें भूलना नहीं चाहिए कि

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share