भारत ने न्यूजीलैंड का सपना चकनाचूर करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच रोहित ने 76 रन की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड की हार की कहानी लिख दी. उन्होंने 83 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाए.न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने हार के बाद दुखड़ा रोया. साथ ही रोहित की तारीफ की.
ADVERTISEMENT
मैच के बाद सैंटनर ने कहा-
यह एक अच्छा टूर्नामेंट रहा है. हमें सफर में चुनौतियों का सामना करना पड़ा और जिस तरह से एक टीम के रूप में हमारा विकास हुआ है. हम आज एक बेहतर टीम से हार गए. सभी ने अलग-अलग समय पर टूर्नामेंट में अपना योगदान दिया. यह अच्छी गेंदबाजी थी. हमने पावरप्ले के बाद कुछ विकेट खोए और उन्होंने वास्तव में दबाव बनाया. उनके स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसका क्रेडिट उन्हें जाता है. वे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं.हम जो उम्मीद कर रहे थे, उससे 20 या 25 रन कम बन पाए.
रोहित और गिल के भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने 105 रन की पार्टनरशिप करके भारत की जीत की नींव रखी थी. उन्होंने कहा-
रोहित और गिल ने जिस तरह से इसे अंजाम दिया,वह शानदार था. रोहित उस विकेट पर लगभग हर गेंद पर रन बना रहे थे, वह शानदार था.हम जानते थे कि खेल जल्दी बदल सकता है और ऐसा हुआ.
कप्तान के रूप में अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर उन्होंने कहा-
यह बहुत मजेदार रहा.समूह ने इसे आसान बना दिया.अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर आगे बढ़कर इसे आसान बना दिया.हमारे सामने कुछ चुनौतियां आईं,लेकिन हमने उनसे तालमेल बैठाया.यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है.
ये भी पढ़ें :-