अजय जडेजा नहीं बल्कि पाकिस्तान का दिग्गज बना अफगानिस्तान टीम का नया मेंटोर, देगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जीत का मंत्र

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने यूनिस खान को टीम का नया मेंटोर नियुक्त किया है. इससे पहले टीम के मेंटोर अजय जडेजा थे.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम जीत के बाद जश्न मनाते अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम ने बड़ा फैसला लिया है

टीम ने पाकिस्तान के दिग्गज को मेंटोर बनाया है

यूनिस खान को टीम ने मेंटोर की जिम्मेदारी दी है

अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह तैयारी कर रही है. आखिरी बार टीम ने किसी आईसीसी इवेंट में हिस्सा लिया था तो वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 था. इस दौरान टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था. टीम यहां ऑस्ट्रेलिया को भी हराने के बेहद करीब थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की पारी ने अफगानिस्तान की टीम से जीत छीन ली. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान की टीम काफी खतरनाक साबित हो सकती है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा को मेंटोर का रोल दिया गया था. लेकिन अब टीम ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. 

यूनिस खान को मिली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने यूनिस खान को जिम्मेदारी दी है. यूनिस मेंटोर के तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं. इससे पहले वो अफगानिस्तान टीम के साथ साल 2022 में थे जब उन्हें बोर्ड ने बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी थी. 

यूनिस खान पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गजों में से एक हैं. उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 313 रन रहा. 2009 में जब टीम ने टी20 विश्व कप जीता था, तब वे पाकिस्तान के कप्तान थे. यूनिस को कोचिंग का काफी अनुभव है, उन्होंने कुछ समय के लिए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी और अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के साथ भी काम किया है.

अफगानिस्तान को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है. वे अपना पहला मैच 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे और उसके बाद 26 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेंगे. उनका आखिरी लीग मैच 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.

चैंपियसं ट्रॉफी 2025 के ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल -

19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
कहां खेला जाएगा फाइनल और सेमीफाइनल मैच -

4 मार्च - सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
5 मार्च - सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च - फाइनल - गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर (टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर वेन्यू दुबई होगा)
 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI इस दिन करेगी टीम इंडिया का ऐलान, इस बल्लेबाज की एंट्री पक्की, जानें किन नामों पर लग सकती है मुहर

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भारत लौटते ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार, जानें किस टीम के लिए बनाएंगे रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share