चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने है. पाकिस्तान ने टॉस जीता और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बॉलिंग चुनी. न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करेगी. कीवी टीम ने अपने पहले मैच से तुरुप के इक्के को बाहर कर दिया है. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड की टीम में मैट हेनरी आए हैं. वहीं ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम में भी खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है. हारिस रऊफ पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उनकी टीम में वापसी हो गई है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के
रऊफ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें बीच मैच में मैदान छोड़ना पड़ गया था. लोअर चेस्ट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वह ट्राई सीरीज के अगले दो मैच नहीं खेल पाए थे, मगर अब उनकी वापसी हो गई है. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र भी ट्राई सीरीज में चोटिल हो गए थे. फील्डिंग के दौरान उनके सिर पर गेंद लग गई थी.
पाकिस्तान पर दबाव
रिजवान ने पहले बॉलिंग चुनने के अपने फैसले पर कहा कि पिछले कुछ मैचों में देर से ओस गिरती है, इसलिए वह इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं.वह डिफेंडिंग चैंपियन हैं, इसलिए उन पर थोड़ा अधिक दबाव होगा, लेकिन वह इसे पिछली ट्राई सीरीज की तरह ही लेंगे. वहीं कीवी कप्तान सेंटनर का कहना है कि बाद में ओस पड़ने लगती है, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी में कुछ काम करना है.यह एक अच्छा विकेट लग रहा है.उनके पास अनुभव और नए चेहरों का अच्छा मिश्रण है और वह अच्छी क्रिकेट भी खेल रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि कराची की परिस्थितियों के अनुकूल होना.
ये भी पढ़ें: