Champions Trophy में भारतीय झंडे को लेकर मचे बवाल के बाद पाकिस्‍तान ने टेके घुटने, ओपनिंग मैच से पहले उठाया बड़ा कदम, Video

Champions Trophy में भारतीय झंडे को लेकर मचे बवाल के बाद पाकिस्‍तान ने टेके घुटने, ओपनिंग मैच से पहले उठाया बड़ा कदम, Video
पाकिस्‍तान के स्‍टेडियम में लहराता तिरंगा

Highlights:

भारतीय झंडे को लेकर विवाद.

पाकिस्‍तान ने स्‍टेडियम में नहीं लगाया था तिरंगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा लेने वाले बाकी सभी देशों का लगाया था झंडा.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची और लाहौर में बाकी देशों के झंडे के साथ तिरंगा ना लगने पर मचे बवाल के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड अपने घुटनों पर आ गया और ओपनिंग मैच से पहले बड़ा कदम उठाया. दरअसल पाकिस्‍तान टूर्नामेंट का मेजबान है और पाकिस्‍तान के तीन स्‍टेडियम कराची, लाहौर और रावलपिंडी में इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. जबकि भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. बीते दिनों पाकिस्‍तान के स्‍टेडियम के ओपनिंग के दौरान सभी देशों के झंडे नजर आए थे, मगर उनमें भारत का झंडा कहीं भी नहीं था, जिसके पर बवाल मच गया.

पाकिस्‍तान  क्रिकेट बोर्ड  की इस हरकत की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद बोर्ड ने बडा कदम उठाया. सोशल मीडिया पर कराची स्‍टेडियम के कई लेटेस्‍ट वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा लेने वाले देशों के साथ भारत के झंडे को भी रखा गया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा लेने वाले सभी 8 देशों के झंडों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.

भारतीय झंडे को ना लगाने के विवाद पर पाकिस्‍तान बोर्ड के एक सोर्स का कहना था कि स्टेडियम में सिर्फ उन देशों के झंडे लगाए गए हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के किस्तान में खेल रहे हैं.  स्पोर्ट्स तक से बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने सफाई देते हुए आईसीसी के एक नियम की याद दिलाई. सोर्स का कहना था-

आईसीसी ने हमको सिर्फ चार झंडे लगाने की इजाजत दी है. जिसमें एक झंडा आईसीसी का, दूसरा मेजबान देश और जिन दो देशों के बीच मैच होता है. हम सिर्फ उनके ही झंडे लगा सकते हैं. इस तरह कुल चार झंडे लगाए जाएंगे. 

 

इस बवाल के बीच अब चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से ठीक पहले पाकिस्‍तान में तिरंगा लहराता नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है. पाकिस्‍तान जाने से मना करने के बाद टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यहां तक कि अगर भारतीय टीम फाइनल में भी पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

'हर्षित राणा की बजाय प्‍लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मौका', चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले उठी बात

रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर पर दिनेश कार्तिक ने खड़े किए सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड में पांच स्पिनर्स चुनने पर दिया बड़ा बयान

 

पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का स्‍टार खिलाड़ी, टॉम लाथम ने बताई वजह