आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड और फिर भारत से हार के बाद पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई. इसके बाद से चारो तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों की आलोचनाओं का दौर जारी है. इस बीच पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने बाबर आजम को लेकर दूख जताया और उन्होंने बताया कि उनकी हालत देखकर मुझे काफी दुख होता है. जबकि बाद में उन्होंने खुद को विराट कोहली का बड़ा फैन भी बताया.
ADVERTISEMENT
अहमद शहजाद ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने इंडिया टुडे से बातचीत में बाबर आजम को लेकर कहा,
देखिये बाबर आजम को देखकर मुझे काफी दुख होता है. जब वो कप्तान थे तो दोस्ती के चक्कर में पड़े रहे. इसके बाद कप्तानी से हटे तो भी कुछ नहीं बदला. बाबर आजम को कप्तान बनाया ही नहीं जाना चाहिए था. दोस्ती के चलते वह भी घरेलू क्रिकेट में खेलने लड़कों को नहीं देख सके. जिससे अब उनकी हालत देखकर काफी दुख होता है.
अहमद शहजाद ने आगे पाकिस्तान के सामने शतक ठोकने वाले विराट कोहली को लेकर कहा,
मैं खुद विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं और जब कोई खिलाड़ी इस तरह से खेलता है तो उसका देश नहीं देखा जाता. पूरी दुनिया उनकी बल्लेबाजी के फैन है. विराट कोहली की फिटनेस, एनर्जी और खेल के प्रति समर्पण व त्याग देखते ही बनता है. मैं यही चाहता हूं कि वह उसी तरह खेलते रहे और अपनी टीम को जिताते रहे.
धोनी ने बनाए रोहित और विरत जैसे खिलाड़ी
शहजाद ने आगे टीम इंडिया को लेकर कहा,
जब न्यूजीलैंड से टीम इंडिया अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी थी तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को निकाले जाने की बात होने लगी थी. लेकिन ये सारे लड़के धोनी बना के गए हैं, धोनी की लीडरशिप में जडेजा, रोहित, विराट और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी आए. यही खिलाड़ी आज टीम इंडिया को आगे लेकर जा रहे हैं. कुछ इसी तरह पाकिस्तान में होना चाहिए था. लेकिन यहां पर ऐसा हो नहीं सका.
ये भी पढ़ें :-