Exclusive: रोहित-कोहली को गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- नेट्स में भारतीय कप्‍तान ने कोहली से पूछा कि...

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यूएई के तेज गेंदबाज से बात करते रोहित शर्मा

Highlights:

पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने कराई रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्रैक्टिस.

रोहित को यॉर्कर से किया परेशान.

शाहीन शाह अफरीदी की तरह चकमा देने की कोशिश.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. इस बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज के खिलाफ नेट्स में प्रैक्टिस की, ताकि वह शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ अपनी तैयारियों को और मजबूत कर सके.

पाकिस्‍तान के लेफ्ट आर्म पेसर अवैस अहमद ने दुबई में टीम इंडिया के नेट्स सेशन के दौरान रोहित और कोहली को गेंदबाजी की. पाकिस्‍तान के खैबर पख़्तूनख़्वा के अहमद ने रोहित और विराट दोनों को प्रभावित किया. उन्‍होंनेगेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

रोहित ने उन्‍हें कहा कि वह उनके पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. अहमद ने खुलासा किया कि उन्होंने यॉर्कर गेंदबाजी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से सीखी है. अहमद 2021 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स का भी हिस्सा थे.हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. स्‍पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए अहमद ने कहा - 

जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तो विराट स्ट्राइक पर थे और बाद में उन्होंने रोहित से थोड़ी बातचीत की. रोहित ने विराट से पूछा कि मैं गेंद को किस तरफ स्विंग कर रहा हूं. मैंने विराट भाई को यह कहते सुना कि मैं गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर रहा हूं. इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अपने शॉट्स में कोई गलती नहीं की. 

नेट सेशन के बाद रोहित ने मेरी तारीफ की. मैंने रोहित भाई को यॉर्कर से चकमा देने की कोशिश की, ठीक वैसे ही जैसे शाहीन शाह अफरीदी उन्हें गेंदबाजी करते हैं. बाद में रोहित ने कहा कि मैंने उनके पैर पर निशाना साधा था और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी अहमद ने कहा कि उनके लिए रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का मौका मिलना किस्‍मत की बात है. 

ये भी पढ़ें: 

WPL 2025: ब्रंट और मैथ्यूज की बदौलत मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में खोला जीत का खाता, हरमन की टीम ने गुजरात को 5 विकेट से दी मात

भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में किसे मिली थी जीत? टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने जमाया था शतक

मुंबई इंडियंस ने मैदान पर उतारी WPL इतिहास की सबसे कम उम्र की क्रिकेटर, अंडर 19 में भारत के लिए दिखा चुकी है जलवा

    यह न्यूज़ भी देखें