मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग में पहली जीत हासिल कर ली है. गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी और पूरी टीम 120 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 16.1 ओवरों में ही 5 विकेट गंवा 122 रन ठोक दिए. मुंबई की तरफ से जीत की हीरो नैट सिवर ब्रंट रहीं जिन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन ठोके. वहीं गेंद से हेले मैथ्यूज ने 3 विकेट लिए. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन हरलीन देओल ने बनाए. मुंबई की टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है.
ब्रंट ने फिर दिलाई टीम को जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और टीम को पहला झटका 22 रन पर लगा जब हेले मैथ्यूज 19 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने तीन चौके लगाए. वहीं विकेटकीपर बैटर यास्तिका भाटिया भी 8 रन पर चलती बनीं. हालांकि नैट सिवर ब्रंट जमी रहीं और टीम को लक्ष्य के करीब ले जाती रहीं. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर पाईं और 4 रन पर LBW आउट हो गईं. काश्वी गौतम ने गुजरात को एक और सफलता दिलाई जब उन्होंने अमेलिया केर को आउट किया.
अब क्रीज पर ब्रंट और सजाना सजीवन आईं. टीम ने 100 रन बना लिए थे और अब टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे. 18वें ओवर में जब टीम को 30 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे तब प्रिया मिश्रा ने गेंद थामी. दूसरी गेंद पर सजना ने चौका और फिर चौथी गेंद पर ब्रंट ने चौका ठोक टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. 5वीं गेंद पर हालांकि गुजरात को बड़ी सफलता मिली जब ब्रंट को मिश्रा ने आउट कर दिया. ब्रंट ने 39 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से कुल 57 रन ठोके.
अब क्रीज पर जी कमालिनी आईं जिन्होंने आते ही चौका ठोक दिया. अब टीम को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. अंत में सजना ने चौका ठोक मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से जीत दिला दी.
हरलीन देओल ने गुजरात के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी की बात करें तो बेथ मूनी और लॉरा वॉलवार्ट ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दी और दोनों 1 और 4 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद दयालन हेमलता भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 9 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन हरलीन देओल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 31 गेंदों पर 32 रन ठोके. इसके अलावा कप्तान एश्ले गार्डनर भी सिर्फ 10 रन पर चली बनीं. काश्वी गौतम ने 20 रन ठोक टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. अंत में तनुजा कंवर और सयाली सतघरे ने 13-13 रन ठोक टीम के स्कोर को 120 रन तक पहुंचाया.
मुंबई इंडियंस की तरफ से शबनिम इस्माइल ने 1, नैट सिवर ब्रंट ने 2, हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, अमेलिया केर ने 2 और अमनजोत कौर ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका की टीम ने तोड़ा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में अब तक नहीं हुआ है ऐसा