चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है, जबकि डेडलाइन 12 जनवरी थी. स्क्वॉड ऐलान में देरी के पीछे की वजह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने इसके पीछे की वजह को लेकर खुलासा किया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान को समझ नहीं आ रहा कि क्या करें. बासित अली कहना है कि बल्लेबाज साइम अयूब की उपलब्धता पर संदेह के कारण ऐलान में देरी हो रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान ओपनर अयूब का टखना मुड़ गया था. जिसके बाद से वो मैदान से दूर हैं. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला कि उन्हें करीब छह सप्ताह तक रिहैब मोड में रहना पड़ सकता है और सर्जरी हो सकती है. हालांकि पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है, मगर अभी भी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर कोई निश्चितता नहीं है.
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-
पाकिस्तान क्या डर गया, जो अभी तक टीम अनाउंस नहीं की? डरा नहीं है, समझ नहीं आ रहा है. करें तो क्या करें. सबसे बड़ा मसला साइम अयूब हैं. वह फिट होकर वापस आ पाएंगे या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.
पाकिस्तान टॉप चार बल्लेबाजों पर निर्भर
बासित ने कहा कि पाकिस्तान अपने मिडिल ऑर्डर को लेकर अनिश्चित है और इसलिए वह अपने टॉप चार बल्लेबाजों पर निर्भर है और वह चाहता है कि अयूब जल्द से जल्द फिट हो जाएं. अयूब का वनडे में बैटिंग एवरेज 64.37 का है. 9 मैचों में उनके नाम 515 रन है, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. बासित अली ने कहा-
मुझे उम्मीद है कि मैं गलत हूं, मगर पाकिस्तान की समस्या उनका मिडिल ऑर्डर है, क्योंकि उन्हें 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तेज गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है, सिवाय भारत के, जिसके पास स्पिन ऑलराउंडर हैं. पाकिस्तान के नंबर 5, 6 और 7 अनिश्चित है इसलिए मैं सऊद शकील के पक्ष में हूं. लोग खुशदिल शाह के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन क्या आप चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में एक टी20 खिलाड़ी चाहते हैं?
पाकिस्तान की टीम 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-