भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के मैदान पर खेला गया. इस बीच जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहा था और पाकिस्तानी फैंस की धड़कनें भी तेज हो रही थीं. इस दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. एक पाकिस्तानी फैन अपनी टीम का जमकर सपोर्ट कर रहा था लेकिन जैसे ही टीम हारने लगी इस फैन ने अपनी जर्सी पर टीम इंडिया की जर्सी पहन ली. इस दौरान भारतीय फैंस जमकर हंसने लगे.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी फैन ने ये क्या कर दिया
भारत ने मैच पर अंत में 6 विकेट से कब्जा कर लिया. ऐसे में हर फैन खुशी से झूम उठा. लेकिन तभी पाकिस्तानी फैन की इस हरकत ने भारतीय फैंस की खुशी की लहर दोगुनी कर दी. भारत की जर्सी पहनते ही इस पाकिस्तानी फैंस का भारतीय फैंस मजाक बनाने लगे. वहीं कई लोगों ने तालियां भी बजाई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
विराट कोहली के शतक से तूफान
बता दें कि मैच में सिर्फ विराट कोहली की चर्चा रही. इस बल्लेबाज ने दिखा दिया कि जब जब पाकिस्तान की टीम उनके सामने आएगी वो रन बनाएंगे. विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन ठोके और टीम इंडिया को जीत दिला दी.
अंत तक नाबाद रहे विराट कोहली
पांचवें ओवर में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट ने शुभमन गिल का साथ दिया. इस स्टार बल्लेबाज जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की अहम साझेदारी की. अय्यर 67 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और भारत ने हार्दिक पंड्या का विकेट भी गंवा दिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया.
कुलदीप यादव भारत के स्टार गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट झटके. हार्दिक पं ड्या ने 2 अहम विकेट झटके. उन्होंने भारत के लिए बड़ी सफलता हासिल की और बाबर आजम को आउट किया. उन्होंने सऊद शकील का बेशकीमती विकेट भी हासिल किया, जिन्होंने 62 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के लिए शीर्ष स्कोरर रहे. मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: