पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बिना कोई मैच जीते बाहर हो गया लेकिन उसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मोटी धनराशि मिलेगी. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम ग्रुप ए का हिस्सा थी और यहां पर वह चार टीमों में चौथे नंबर पर रही. उसे तीन में से दो मैचों में हार मिली तो एक मैच बारिश के चलते धुल गया. इससे पाकिस्तान जो डिफेंडिंग चैंपियन व मेजबान के रूप में खेल रहा था वह खाली हाथ बाहर हो गया. ग्रुप बी के सभी मैच होने के बाद तय होगा कि वह इस टूर्नामेंट में आठों टीमों में सातवें या आठवें किस नंबर पर रहेगा. इसके बावजूद उसे आईसीसी की तरफ से करीब 2.30 करोड़ रुपये मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी जादू बिखेरने में नाकाम रही और फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. लेकिन उसे चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने और सातवें-आठवें नंबर पर रहने के चलते एक तय रकम मिलेगी. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये की इनामी रकम का ऐलान किया था. इसमें सभी आठों टीमों को टूर्नामेंट में उनकी पॉजीशन के हिसाब से पैसे दिए जाते. साथ ही उन्हें इस इवेंट में खेलने की रकम भी तय की गई थी. इसके तहत जो टीमें सातवें या आठवें नंबर पर रहेंगी उन्हें आईसीसी एक लाख 40 हजार डॉलर देगा. वहीं हिस्सा लेने के लिए हरेक टीम को शर्तिया एक लाख 25 हजार डॉलर दिए जाएंगे. यह रकम मिलाकर भारतीय मुद्रा में 2.30 करोड़ रुपये होती है.
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी लगभग साढ़े 19 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. फाइनल में जो टीम हारेगी उसे 1.12 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे. वहीं सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीमों को पांच लाख 60 हजार डॉलर यानी 48.90 लाख रुपये के करीब मिलेंगे.
- बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर फिर होगी टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब इस महीने टकराएंगी दोनों टीमें
- पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत बुरा हुआ, बांग्लादेश भी निकल गया आगे, केन्या-स्कॉटलैंड का घटिया रिकॉर्ड हो गया नाम