आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान की एक हरकत पर हंगामा मच गया. ऐसा तब हुआ जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची और लाहौर के स्टेडियम में बाकी देशों के झंडे लगाए लेकिन भारतीय तिरंगे को नहीं लगाया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायराल हुए तो स्पोर्ट्स तक से बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने सफाई देते हुए आईसीसी के एक नियम की याद दिलाई.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान में क्या हुआ ?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और उसने इस टूर्नामेंट से पहले कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम्स का नवीनीकरण करवाया है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16 फरवरी को जब कर्टेन रेजर इवेंट का आयोजन किया तो मैदान में सभी देशों के झंडे नजर आए लेकिन भारत का तिरंगा नजर नहीं आया. जिससे भारतीय फैंस काफी नाराज हुए और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को घेरना शुरू कर दिया.
पाकिस्तान बोर्ड के सूत्र ने क्या कहा ?
भारत के तिरंगे को कराची के नेशनल स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नहीं लगाने के पीछे का कारण बताते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,
ये गलत बात है. आईसीसी ने हमको सिर्फ चार झंडे लगाने की इजाजत दी है. जिसमें एक झंडा आईसीसी का, दूसरा मेजबान देश और जिन दो देशों के बीच मैच होता है. हम सिर्फ उनके ही झंडे लगा सकते हैं. इस तरह कुल चार झंडे लगाए जाएंगे.
टीम इंडिया कहां खेलेगी अपने मुकाबले ?
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. हाइब्रिड मॉडल के आधार पर टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. इसके लिए पाकिस्तान की टीम खुद ट्रेवल करके 23 फरवरी को भारत के सामने दुबई में महामुकाबला खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 10 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के सामने होंगे.
ये भी पढ़ें