आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले कांटे के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को छह विकेट से एकतरफा हार झेलनी पड़ी. भारत के सामने मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ड्रेसिंग रूम में बैठकर एक टोटका कर रहे थे. जिसके बारे में कमेंटेटर ने पूछा तो वहाब रियाज ने उसके पीछे का कारण बताया. जिस पर सुरेश रैना भी मजे लेने से पीछे नहीं रहे.
ADVERTISEMENT
रिजवान क्या टोटका कर रहे थे ?
दरअसल, पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो उनके कप्तान रिजवान अपने हाथ में तस्बीह लेकर बैठे हुए थे. इस पर वहाब रियाज ने जवाब देते हुए कहा कि ये तस्बीह है और इसको हाथ में लेकर हम अल्लाह का जो कलाम है उसको पढ़ते हैं. इसके जरिये वह ऊपर वाले को याद कर रहे हैं. इसके जवाब में सुरेश रैना ने मजे लेते हुए कहा कि रोहित शर्मा भी महामृत्युंजय मंत्र पढ़ रहे हैं. रैना के इतना कहते ही सभी कमेंटेटर्स हंसने लगते हैं.
टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की!
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान टीम ने पहले खेलते ही ऑलआउट होने तक 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली फॉर्म में वापस लौटे और उन्होंने 111 गेंद में सात चौके से 100 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने आसानी से छह विकेट से जीत दर्ज करके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. जबकि लगतार दो हार से न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से अब लगभग बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :-