रोहित शर्मा साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या उससे पहले हो जाएंगे रिटायर? भारतीय कप्तान ने दे दिया करियर का सबसे बड़ा जवाब

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है वो फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. मेरा ध्यान फिलहाल अच्छे खेलने पर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के बाद स्टम्प उखाड़े रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर अहम बयान दिया है

रोहित ने कहा कि फिलहाल वो इतनी आगे का नहीं सोच रहे हैं

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब बड़ा बयान दिया है. रोहित ने साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अहम खुलासा किया है. रोहित ने कहा कि फिलहाल वो 2027 के बारे में कुछ नहीं सोचना चाहते कि वो खेलेंगे या नहीं. वहीं उन्होंने जीत के बाद ये भी घोषणा कर दी थी कि वो रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं.

रोहित ने रविवार को न्यूजीलैंड पर चार विकेट की बड़ी जीत के साथ भारत को अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाया. टूर्नामेंट से पहले उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं क्योंकि कुछ महीने पहले ही उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था. ऐसे में कुछ लोगों का मानना था कि वो वनडे फॉर्मेट भी छोड़ सकते हैं. लेकिन जी के बाद उन्होंने यह साफ कर दिया कि वो अब वनडे फॉर्मेट नहीं छोड़ने वाले हैं. 

मैं फिलहाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोचना चाहता

रोहित ने जियो हॉटस्टार से खास बातचीत में कहा कि, “अभी, मैं चीजों को वैसे ही ले रहा हूं जैसे वे आ रही हैं. मेरे लिए बहुत आगे के बारे में सोचना उचित नहीं होगा. रोहित ने टीम की जीत के बाद जियो हॉटस्टार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है." "मैं कोई सीमा नहीं खींचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 विश्व कप में खेलूंगा या नहीं. अभी इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है." 

बता दें कि, रोहित ने फाइनल में अपने 76 (83) रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने न केवल भारत के 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की नींव रखी, बल्कि उन पंडितों को भी जवाब दिया जिन्होंने उनके करियर और उनके खेल को लेकर सवाल उठाए थे. रोहित ने बताया कि कैसे 2023 विश्व कप से पहले टीम ने अपनी सोच बदली. 

रोहित ने कहा कि, "2023 विश्व कप से पहले, हमने अपनी मानसिकता बदलने के बारे में गंभीर चर्चा की. अब ध्यान व्यक्तिगत मील के पत्थर, शतक बनाना या पांच विकेट लेने पर नहीं था, क्योंकि अंत में, अगर टीम नहीं जीतती है, तो वे उपलब्धियां मायने नहीं रखती हैं. मैंने 2019 में यह कठिन तरीके से सीखा. मैंने पांच शतक बनाए, लेकिन जब हम ट्रॉफी नहीं जीत पाए तो इसका क्या मतलब था?". 

रोहित ने आगे बताया कि "मैं यह तय नहीं करना चाहता कि दूसरी टीमें हमें कैसे देखें. मैं बस यही चाहता हूं कि वे हमें कभी हल्के में न लें. भले ही हम पांच विकेट खो चुके हों, हमारे पास वापसी करने और खेल को पलटने की क्षमता है. मैच की आखिरी गेंद फेंके जाने तक, हमारे विरोधियों को हमेशा हमारे खिलाफ खेलने का दबाव महसूस करना चाहिए.''

ये भी पढ़ें: 

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स क्या जोंटी रोड्स से ज्यादा बेहतर फील्डर हैं? साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दे दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद क्यों नहीं होगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड? BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, अब ICC की इस हरकत से नाराज PCB, जानें क्या है विवाद ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share