चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा को मिला बड़ा तोहफा, विराट कोहली का हो गया नुकसान

रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में दो पायदान की छलांग लगाई है और अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो 5वें पायदान पर आ गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम जीत के बाद एक दूसरे संग जश्न मनाते रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में फायदा मिला है

रोहित ने 2 पायदान की छलांग लगाकर तीसरा पायदान हासिल किया है

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिला दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और बाकी काम स्पिनर्स ने किया. इस तरह भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इस जीत के बाद रोहित शर्मा को बड़ा फायदा मिला है. वहीं विराट कोहली को नुकसान हुआ है. रोहित शर्मा ने दुबई की धीमी पिच पर फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रन ठोके थे और पावरप्ले में कमाल कर दिया. रोहित की इस पारी से न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई थी. ऐसे में रोहित की इस बल्लेबाजी के चलते उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में फायदा मिला है.

रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग्स में फायदा

रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में दो पायदान का फायदा मिला है. ओपनिंग बैटर 5वें पायदान से तीसरे पायदान पर आ गया है. रोहित को उनके प्रदर्शन के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. रोहित के अलावा शुभमन गिल अभी भी टॉप पर हैं. हालांकि विराट कोहली टॉप 5 में बने हुए हैं. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 218 रन ठोके थे. विराट कोहली को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो चौथे से पांचवें पायदान पर आ चुके हैं.

मिचेल और रचिन को भी फायदा

न्यूजीलैंड की बात करें तो डेरिल मिचेल को वनडे रैंकिंग्स में फायदा मिला है. उन्हें छठा पायदान हासिल हुआ है. जबकि सेमीफाइनल में शतक ठोकने वाले रचिन रवींद्र सीधे 14वें पायदान पर पहुंचे हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग्स में न्यूजीलैंड के कप्तान डेरिल मिचेल को फायदा पहुंचा है. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 9 विकेट लिए. ऐसे में उन्होंने 6 पायदान की छलांग लगाई है.

ऑलराउंडर्स में भी सैंटनर का कमाल

इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 10 पायदान की छलांग लगाई है और वो  18वें पायदान पर पहुंचे हैं. वहीं कुलदीप यादव नंबर 3 पर हैं. जबकि रवींद्र जडेजा ने भी 3 पायदान की छलांग लगाई है और 10वें पायदान पर पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के बैटिंग कोच का यू-टर्न, अब टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे मोहम्मद युसूफ, जानें क्यों पलटा फैसला ?

गौतम गंभीर का चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बड़ा फैसला, टेस्ट टीम इंडिया की समस्या सुलझाने के लिए जाएंगे इंग्लैंड, जानें मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share