रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया के ये खिलाड़ी हमें ट्रॉफी जिता सकता है

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के सामने खेलने उतरेगी और रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर कही दिल की बात.

Profile

SportsTak

India captain Rohit Sharma in frame

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

बांग्लादेश के सामने मैच से टीम इंडिया का आगाज

रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर कही बड़ी बात

शुभमन गिल को रोहित ने बताया टीम का क्लासी बल्लेबाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दुबई के मैदान में बांग्लादेश के सामने 20 फरवरी को खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के मैच विनर खिलाड़ी को चुना और उसका नाम लेते हुए बड़ा बयान दिया. रोहित का मानना है कि शुभमन गिल जैसा क्लासी खिलाड़ी उनको चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर दे सकता है. 

शुभमन गिल पर रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर सहित अहमदाबाद के मैदान में भी शतक ठोका था. 

शुभमन गिल को लेकर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, 

गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उसकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं था, अगर एक फॉर्मेट में गलत हो जाता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह अन्य फॉर्मेट में भी खराब है. अगर उन्होंने शानदार तरीके से टूर्नामेंट खेला तो इससे हमें वो हासिल करने में मदद मिलेगी जिसकी हमें तलाश है. यानि रोहित शर्मा चैंपयंस ट्रॉफी की तरह इशारा कर रहे थे.

शुभमन गिल की बात करें तो भारत के लिए अभी तक वह 50 वनडे मैचों में सात शतक सहित 2587 रन बना चुके हैं. बांग्लादेश के सामने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर से गिल पर रन बनाने का जिम्मेदारी होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह शुभमन गिल भी टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार है. रोहित शर्मा ने भी स्वीकार कि टॉप-5 में शुमार बल्लेबाजों को रन बनाना होगा. अब टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से जीत का आगाज करने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी टीम इंडिया! विराट कोहली ने बांग्लादेश का नाम लेकर बताया अनोखा टोटका, कहा - इस बार भी उनके खिलाफ...

PAK vs NZ : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को मैच की दूसरी ही गेंद पर लगी गंभीर चोट, मैदान से बाहर जाकर बैठा और फिर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share