रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को हराने के बाद किसकी तरफ किया इशारा! कहा- गलतियां होती हैं, लेकिन उसे...

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि हमें अगले गेम पर फोकस करना होगा. गलतियां होती हैं लेकिन उसे सुधारना बेहद जरूरी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम जीत के बाद जश्न मनाते रोहित और विराट

Highlights:

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि अगला मैच जरूरी है

गलतियां होती हैं लेकिन उसे सुधारना जरूरी है

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की लाइन-अप अब पूरी तरह सामने आ चुकी है. इस जीत के साथ, भारत ग्रुप ए तालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. न्यूजीलैंड की टीम 3 मार्च को सुबह-सुबह लाहौर के लिए उड़ान भरेगी, जहां वह टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी. 

भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च, मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा. भारत ने रविवार को 37.3 ओवरों में न्यूजीलैंड को कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में 205 रनों पर ढेर कर दिया. 249 रनों का बचाव करते हुए, भारत के गेंदबाजों ने न सिर्फ रन रोके बल्कि विकेट भी लिए. भारत ने 45.3 ओवर गेंदबाजी की और केन विलियमसन की 81 रनों की पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को काबू में रखने में सफल रहा. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार शुरुआत की और अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलते हुए 5 विकेट चटकाए. वरुण ने अपनी रहस्यमयी स्पिन से विल यंग, ​​ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को चकमा देते हुए वनडे क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट चटकाए.

क्या बोले रोहित

रोहित शर्मा ने जीत के बाद बड़ा बयान दिया और कहा कि, वरुण थोड़े अलग गेंदबाज हैं. हम इसे ट्राई करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि क्या अलग हो सकता है. हमारे पास अगले मैच के लिए सोचने का बेहद कम समय है. ये अच्छा सिरदर्द है. अगर वरुण अच्छी गेंदबाजी करता है तो उसे पढ़ना बेहद मुश्किल है. इस तरह के छोटे मैचों में मोमेंटम जरूरी है. हम हर मैच जीतने की कोशिश करेंगे और हर चीज सही करेंगे. गलतियां होती हैं लेकिन उसे सुधारना जरूरी है.

न्यूजीलैंड के कप्तान ने क्या बोला

टीम इंडिया के सामने हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा,  पिच जितनी ज्यादा हमने सोची थी, उससे काफी अधिक धीमी निकली.  भारत ने मिडिल ओवर्स में श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या के चलते अच्छे से गेम को कंट्रोल किया. विकेट में बहुत ज्यादा गेंद स्पिन हो रही थी. चार क्वालिटी स्पिनर्स के चलते मैच काफी कठिन हो गया था. केन ने बढ़िया खेला. अब हम साउथ अफ्रीका के सामने जाकर लाहौर में सेमीफाइनल खेलेंगे तो उनके पास अच्छी उछाल वाली पिच पर चार बेहतरीन तेज गेंदबाज है. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत ने न्यूजीलैंड को हराते ही टाला बड़ा खतरा, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगा सामना, जानें पूरा Schedule

टीम इंडिया को झटका, मां के निधन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से ठीक पहले घर लौटा ये दिग्गज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share