Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर बड़ी अपडेट, भारतीय कप्‍तान ने ले लिया बड़ा फैसला! जानिए पूरा मामला

टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने रविवार को मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रोहित शर्मा का आखिरी वनडे मैच माना जा रहा है.

फाइनल के बाद रोहित अजीत अगरकर से बात करने के लिए तैयार हैं.

टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने रविवार  को मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही है ह‍ि ये भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का आखिरी मैच होगा. वो फाइनल के बाद संन्‍यास का ऐलान कर देंगे. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है. इसी बीच उनके रिटायरमेंट को लेकर बड़ी अपडेट आई है. 

रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था. इसके बाद रोहित और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से भी रिटायरमेंट का फैसला ले सकते हैं और उनके इस फैसले मैच के रिजल्‍ट की कोई भूमिका नहीं होगी. पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित वनडे में अपने भविष्य को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ चर्चा कर सकते हैं. 

रोहित के रिटायरमेंट पर शुभमन का बयान

बीते दिन टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के सवाल पर कहा था कि इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है और सारी चर्चा मैच जीतने के बारे में है और उन्‍हें लगता कि रोहित भी इसी बारे में सोच रहे हैं. उन्‍होंने कहा था कि मैच के बाद क्या होगा क्या नहीं. इस बारे में वह कुछ नहीं बता सकते. 

भारत का शेड्यूल

रोहित के रिटायरमेंट की अटकलें इस वजह से भी तेज हो गई है कि अगर वह घरेलू जमीं पर रिटायरमेंट लेना चाहते हैं तो भारत के भविष्य के कार्यक्रम (एफटीपी) पर गौर करें तो भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में होने वाली सीरीज से पहले घर में कोई वनडे मैच नहीं खेलना है. इसका मतलब होगा कि भारतीय कप्तान अगर बांग्लादेश में होने वाली वनडे सीरीज, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में नहीं खेलते हैं तो उन्हें नौ मार्च के बाद अगला वनडे खेलने का मौका दिसंबर में ही मिलेगा. ऐसे में उनके फ्यूचर को लेकर तस्‍वीर काफी हद तक रविवार को फाइनल के बाद स्पष्ट हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: 'सारे सिलेंडर एक साथ फट जाएं तो...', सूर्यकुमार यादव की बात सुन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा टीम इंडिया का जोश

IND vs NZ, Predicted Playing 11: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में ये होगी टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन! इस धुरंधर के खेलने पर लटकी तलवार

IND vs NZ Dubai Weather Updates: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर क्‍या बारिश का मंडरा रहा है खतरा? यहां जानें दुबई के मौसम का अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share