'जसप्रीत बुमराह का करियर खत्म हो सकता है', न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने रोहित शर्मा और गंभीर को डराया, कहा - अगर उसे लगातार दो टेस्ट मैचों...

टीम इंडिया के सबसे प्रमुख और धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहे तो शेन बांड ने उनको लेकर डराने वाली बात कही.

Profile

SportsTak

Jasprit Bumrah

Mumbai Indians' Jasprit Bumrah (3L) celebrates with teammates after taking the wicket of Gujarat Titans' Wriddhiman Saha during the Indian Premier League (IPL) match at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on March 24, 2024.

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर शेन बांड ने डराया

टीम इंडिया के सबसे प्रमुख और धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूरी तरह बाहर बैठे हुए थे. भारत ने उनके बिना स्पिनरों के दमपर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर हासिल किया. इसके बाद न्यूजीलैंड के ही पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने अब जसप्रीत बुमराह को लेकर डराने वाली बात सबके सामने कही है. शेन बांड का मानना है कि अगर बुमराह का करियर बचाना है तो उसे भविष्य में लगातार दो टेस्ट मैच से अधिक नहीं खिलाए और रेस्ट देते रहे. 

जसप्रीत बुमराह के बैक में समस्या 


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगातार पांचवें सिडनी टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते समय उनको अस्पताल जाना पड़ा और स्कैन के बाद उनकी बैक में इंजरी पाई गई थी. साल 2023 में बुमराह को बैक इंजरी हुई थी और वह सर्जरी कराने के बाद फिट होकर वर्ल्ड कप खेले थे. ऐसे में बुमराह फिर से बैक इंजरी होने के चलते सिडनी टेस्ट मैच के बाद से अभी तक बाहर हैं और सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे हैं. लेकिन वह कब तक फिट होंगे इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है कि आईपीएल 2025 सीजन में वह मुंबई इंडियंस के लिए कब मैदान में वापसी करेंगे. 

शेन बांड ने क्या कहा ?


बुमराह के साथ मुंबई इंडियंस के लिए बतौर गेंदबाजी कोच काम करने वाले और खुद बैक इंजरी के चलते क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शेन बांड ने उनकी चोट पर ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से बातचीत में काफी सटीक नसीहत दी है. अब राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने बुमराह को लेकर कहा, 

जब बुमराह सिडनी में चोटिल हुआ तो सभी ने कहा कि ये स्प्रेन है. लेकिन मैं टेंशन में था कि कहीं हड्डी में चोट तो नहीं है. मैं समझ गया था कि उनको चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से मुश्किल होने वाली है. बुमराह ठीक हो जायेंगे लेकिन अब उनका वर्कलोड ध्यान में रखना होगा. क्योंकि एक तेज गेंदबाज को सबसे अधिक समस्या टी20 क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने में होती है. यही वो डेंजर जोंन होता है, जहां पर एक गेंदबाज को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है. 

शेन बांड ने आगे कहा, 

वो भारत के लिए अगले 2027 वर्ल्ड कप में भी प्रमुख तेज गेंदबाज रहने वाले हैं. ऐसे में उनको फिट रखना है तो उनका वर्कलोड अच्छे से मैनेज करना होगा. आईपीएल के बाद उनको टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है. अगर वह आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने जाते हैं तो यहां पर बहुत बड़ा रिस्क होगा. जिसे टीम मैनेजमेंट को देखना होगा. अगर आपको बुमराह को फिट रखना है तो फिर उनको लगातार दो टेस्ट मैच से अधिक नहीं खिलाए. उनको रेस्ट मिले और फिर वह आगे मैच खेले. क्योंकि अगर उनके सर्जरी वाले बैक के स्पॉट में फिर से इंजरी हो गई तो फिर वहां सर्जरी नहीं हो सकती है. जिससे उनका करियर समाप्त हो सकता है. 

ये भी पढ़ें :- 

पंजाब किंग्स में शामिल होते ही युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तानी कप्तान के लिए मजे, बल्लेबाजी में बनाया मजाक, VIDEO वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया अगला टारगेट, कहा - मैं भारत में टीम इंडिया को अब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share