आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत में सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बल्ले से शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया. विराट कोहली ने जहां साबित किया कि वह अभी भी वनडे क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट चेजर हैं तो रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में आक्रामक बैटिंग करके बड़े मैच को हल्का कर दिया था. इस तरह विराट और रोहित की बैटिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वाटसन ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
शेन वाटसन ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली की दमदार बैटिंग देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,
मेरा मानना है कि ये दोनों बहुत ही दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट ने टूर्नामेंट के दौरान जिस तरह से अच्छी बल्लेबाजी की और जितने रन बनाए उससे साबित होता है कि वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. जबकि रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने बेमिसाल पारी खेली.
शेन वाटसन ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से ये दोनों खिलाड़ी अगर इतनी अच्छी तरह से बल्लेबाज जारी रखते हैं और उनके अंदर भारत के लिए खेलने की एनर्जी बनी रहती है तो निश्चित तौरपर उनके चलते युवा खिलाड़ी टीम में नहीं आ पाएंगे. क्योंकि वो दोनों ही बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं. वे जानते हैं कि दबाव में कैसे प्रदर्शन करना है जैसा कि हमने चैंपियंस ट्रॉफी में देखा. ये वास्तव में एक नॉकआउट टूर्नामेंट था और उन्होंने उस समय प्रदर्शन किया जब टीम को सबसे अधिक इसकी जरूरत थी.
वाटसन ने अंत में टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर कहा,
अब ये खिलाड़ी खेलना जारी रखना चाहते हैं तो इसके लिए युवा खिलाड़ियों को आगे आना होगा. उन्हें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी और ऐसा करने का एकमात्र तरीका है कि अब उनको बहुत सारे रन बनाने होंगे और असाधारण चीजें करनी होंगी. तभी वो भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा ठोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-