शुभमन गिल ने शतक ठोकने के बाद बताया मैच का सबसे मुश्किल पल, कहा- रोहित और विराट भाई...

भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. गिल ने मैच के बाद कहा कि मुझे पारी के दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली ने काफी टिप्स दिए.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

शतक ठोकने के बाद रोहित और विराट संग हाथ मिलाते शुभमन गिल

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया

शुभमन गिल जीत के हीरो रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ यह आसान जीत नहीं थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरुआती मुकाबले में दोनों टीमों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन शुभमन गिल के नाबाद 101 रन ने भारत को जीत दिलाई. आईसीसी इवेंट में गिल का ये पहला शतक था जिससे टीम इंडिया ने अंत में 6 विकेट से कब्जा कर लिया. 

मोहम्मद शमी के पांच विकेट के बावजूद बांग्लादेश ने 35/5 से शानदार वापसी करते हुए 228 रन बनाए. कई लोगों को उम्मीद थी कि भारत आक्रामक तरीके से लक्ष्य का पीछा करेगा और अपना नेट रन रेट (NRR) बढ़ाएगा, लेकिन बांग्लादेश के स्पिनरों ने खेल को काबू में रखा. भारत ने आखिरकार 46.3 ओवर में छह विकेट से जीत हासिल की और इस जीत के साथ, मेन इन ब्लू +0.408 NRR और दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड +1.200 NRR के साथ शीर्ष पर बना हुआ है.

शुभमन गिल ने विराट और रोहित को लेकर किया अहम खुलासा

मैच के बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि, निश्चित रूप से यह मेरी सबसे संतोषजनक पारियों में से एक है और ICC इवेंट में मेरा पहला शतक है. जिस तरह से मैंने प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत संतुष्ट और बहुत खुश हूं. जब मैं और रोहित भाई मैदान पर उतरे, तो हमने सोचा कि गेंद को काटना आसान नहीं है क्योंकि जो गेंदें ऑफ-स्टंप के बाहर थीं, वे बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आ रही थीं. इसलिए मैंने अपने पैरों का इस्तेमाल करके तेज गेंदबाजों को कंट्रोल करने की कोशिश की और सर्कल के ऊपर जाने की कोशिश की. 

गिल ने आगे कहा कि, जब स्पिनर आए तो मैं और विराट भाई बीच में बात कर रहे थे कि फ्रंट फुट से सिंगल रन बनाना आसान नहीं है, इसलिए हम बैक फुट से सिंगल रन बनाने की कोशिश करेंगे. वहीं आसानी से हिट करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था इसलिए हमने ज्यादा स्ट्राइक रोटेट नहीं की.
 

ये भी पढ़ें: 

भारत-पाकिस्तान के बीच अब होगा महामुकाबला, जानिए ODI में किसका पलड़ा भारी और चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम का है दबदबा ?

शुभमन गिल का विस्फोटक खुलासा, जब कोहली खेल रहे थे तो गंभीर के मैनेजमेंट ने क्या भेजा था मैसेज? कहा - हमसे बोला गया कि...

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले ही कर दी थी शुभमन गिल के शतक की भविष्यवाणी! भारतीय कप्तान ने कहा था कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share