चैंपियंस ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल कर करेंगे कप्तानी, न्यूजीलैंड के सामने मैच से पहले आई बड़ी आफत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जाने वाली टीम इंडिया का सामना अंतिम लीग स्टेज में न्यूजीलैंड से होगा और रोहित शर्मा इस मैच से बाहर रह सकते हैं.

Profile

SportsTak

India's Shubman Gill (L) is congratulated by his captain Rohit Sharma after India's 6-wicket win over Bangladesh in Champions Trophy clash

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा लीग स्टेज का अंतिम मैच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया को अब बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. भारत का सामना लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड से दो मार्च यानी रविवार को होना है. जिससे पहले टीम इंडिया की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है और उनके कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से रेस्ट ले सकते हैं. उनकी जगह शुभमन गिल कप्तानी और ऋषभ पंत को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. 

रोहित शर्मा की चोट से बढ़ी टेंशन 


दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर गए थे. लेकिन जीत के बाद उन्होंने अपनी चोट को सही बताया था. मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया बल्कि साइड में खड़े होकर गौतम गंभीर के साथ काफी बातचीत करते रहे. वहीं शुभमन गिल बीमारी से उबर चुके हैं और उन्होंने नेट्स में बैटिंग करके भारतीय फैंस को बड़ी राहत दी. 

रोहित की जगह कौन आएगा ?


अब कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले से खुद को इंजरी से सावधानी बरतने के चलते दूर रख सकते हैं. जबकि उनकी जगह शुभमन गिल कप्तानी का जिम्मा निभा सकते हैं और काफी समय से बेंच पर बैठे रहने वाले ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टॉप की जंग 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में उसका विजयी अभियान जारी है. भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश और उसके बाद पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप-ए में टॉप पर रहने की जंग होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर भारी संकट! अगर रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानिए समीकरण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच 36 साल के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट, कहा - मेरा करियर खत्म...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share