आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के सामने एकतरफा जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका के सामने इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 179 रन ही बना सकी थी. जिसका पीछा साउथ अफ्रीका ने आसानी से करते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट मुल्डर और मार्को यानसन ने झटके तो बल्लेबाजी में रासी वान डर डुसें (72) और हेनरिक क्लासेन (64) ने ताबड़तोड़ पारी से मैच को एकतरफा कर दिया. जिससे साउथ अफ्रीका ने सात विकेट की जीत के साथ ग्रुप-बी में पांच अंक लेकर टॉप स्थान हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं ऑस्ट्रेलिया अब चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.
ADVERTISEMENT
179 पर ढेर हो गई इंग्लैंड
कराची के मैदान में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत सही नहीं रही. इंग्लैंड की टीम के एक समय 99 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद जो रूट ने 44 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 37 रन की पारी खेली. लेकिन उनके अलावा इंग्लैंड का बाकी कोई भी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका. जिससे बटलर की कप्तानी में आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवर में 179 रन ही बना सकी. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए तीन-तीन विकेट मार्को यानसन और वियान मुल्डर ने झटके.
रासी और क्लासेन ने दिलाई क्लासी जीत
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के एक समय 47 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद रासी वान डर डुसें और हेनरिक क्लासेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई. तभी रासी 87 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 72 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि क्लासेन ने 56 गेंदों में 11 चौके से 64 रनों की पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवर में 181 रन बनाकर सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-