भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले बाबर आजम को सलाह देने की बात सुन दंग रह गए स्‍टीव स्मिथ, फिर बोले- उन्‍होंने इतने रन नहीं बनाए कि...

भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का हाईवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले 22 फरवरी को इतना ही हाईवोल्‍टेज मैच ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच खेला जाना है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्‍टीव स्मिथ और बाबर आजम

Highlights:

स्टीव स्मिथ बाबर आजम को सीधे सलाह देने से बचे.

बाबर पर सवाल सुनकर स्मिथ हैरान रह गए थे.

स्मिथ ने बाबर को बेस्‍ट खिलाड़ी बताया.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का हाईवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले 22 फरवरी को इतना ही हाईवोल्‍टेज मैच ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच खेला जाना है. ऑस्‍ट्रेलिया और  इंग्‍लैंड की टीम एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ उस वक्‍त दंग रह गए, जब पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम को सलाह देने के लिए कहा गया, जो इस वक्‍त खराब  फॉर्म से जूझ रहे हैं.

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में स्मिथ से पूछा गया कि बाबर को अपना आत्मविश्वास वापस पाने के लिए क्या करने की जरूरत है. उन्‍होंने इस सवाल को नजरअंदाज कर दिया, मगर बाबर को मुश्किल दौर से बाहर निकलने का रास्ता तलाशने का सपोर्ट किया.उन्होंने कहा कि बेस्‍ट खिलाड़ी भी खराब फॉर्म के दौर से गुजरते हैं.

पाकिस्‍तान की हार की बने वजह


बाबर आजम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी फिफ्टी लगाई, जिसने हर किसी को निराश किया और पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़. बाबर ने 90 गेंदों में 64 रन बनाए थे. स्मिथ ने कहा- 

देखिए, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है.उनका  अब तक का करियर वाकई बहुत अच्छा रहा है. उनके पास एक मजबूत  तकनीक है. उसके पास एक अच्छा माइंड है.इसलिए हां, हो सकता है कि उन्‍होंने  पिछले कुछ समय में उतने रन नहीं बनाए कि जितने वह चाहता थे. हम सभी अपने करियर के दौरान कई बार इससे गुजरे हैं.चिंता ना करें.वह एक शानदार खिलाड़ी है. 


रविवार को दुबई में जब पाकिस्तान और भारत के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा तो हर किसी की निगाहें बाबर आजम पर होंगी. न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. भारत के हाथों एक और हार से इस टूर्नामेंट में उसका सफर लगभग खत्‍म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy: 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्‍तान जीते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का IND vs PAK मैच को लेकर बड़ा बयान

IND vs PAK मैच से पहले बवाल, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC पर लगाया बड़ा आरोप, जानें चैंपियंस ट्रॉफी की हाईवोल्‍टेज टक्‍कर से पहले क्‍या हुआ?

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर क्रिकेट की दुनिया के टॉप 5 एक्सपर्ट्स ने क्या कहा, यहां पढ़ें हर बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share