चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है तो इस खिलाड़ी से ओपनिंग करवाओ, एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया को दिया गुरुमंत्र

एडम गिसक्रिस्ट ने कहा कि टीम को स्टीव स्मिथ से टॉप ऑर्डर में बैटिंग करानी चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मिथ को इससे मैच में ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिलेगा.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट

Highlights:

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि स्टीव स्मिथ से ओपनिंग करानी चाहिए

गिलक्रिस्ट ने कहा कि वो जितनी ज्यादा गेंदें खेलेंगे उससे फायदा होगा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी नजदीक है और अब अंतिम समय में हर टीम फाइनल तैयारी में जुट गई है. इस बीच टूर्नामेंट में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर नजर आ रही है क्योंकि टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. इस बीच दिग्गज क्रिकेटर एडम गिसक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि टीम को अपना टॉप ऑर्डर मजूबत करना होगा. गिलक्रिस्ट ने कंगारुओं को बड़ा सुझाव दिया है और कहा है कि अगर टीम को चैंपिंयंस ट्रॉफी जीतना है तो उसे स्टीव स्मिथ से ओपनिंग करवानी होगी. 

गिलक्रिस्ट ने दिया स्मिथ का साथ

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आ रही है. लेकिन वर्तमान की फॉर्म और खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम को कमजोर बना रही है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा था. इस दौरान कंगारुओं के टॉप ऑर्डर की पोल खुल गई.

ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. वहीं स्टीव स्मिथ को भी मिडिल ऑर्डर में काफी ज्यादा दिक्कत हुई. इस बीच एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में अच्छा करना है तो स्टीव स्मिथ को ओपनिंग करना होगा. 

स्मिथ से करवाओ ओपनिंग

गिलक्रिस्ट ने कहा कि, फिलहाल ये सबसे बड़ा चैलेंज है. लेकिन स्टीव स्मिथ को ओपन करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान वो किस नंबर पर खेले थे. ट्रेविस फिट हैं और वो ओपन करेंगे. वहीं मैट शॉर्ट अच्छे बल्लेबाज हैं और यहां लेफ्ट- राइट का कॉम्बिनेशन हो सकता है. ऐसे में मुझे लगता है कि ये परफेक्ट होगा.

गिलक्रिस्ट ने आगे बताया कि मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ भी ओपन कर सकते हैं. हमने 20 ओवर क्रिकेट में उन्हें अच्छा करते देखा है. मिडिल ऑर्डर में भी वो सही है लेकिन मुझे लगता है कि 50 ओवर फॉर्मेट में उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करना चाहिए. ऐसे में इसके लिए एक ही ऑप्शन है कि उन्हें ओपन करना चाहिए.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां इसलिए भी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन चोट के चलते बाहर हैं. इसको लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि टीम ने इस फॉर्मेट में बेहद कम तैयारी की है. अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है. ऐसे में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकता है. क्योंकि इससे भविष्य को लेकर भी आप प्लानिंग कर सकते हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

भारत- इंग्लैंड मैच के दौरान इतने लाख रुपए और मोबाइल फोन बरामद, 5 लोगों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला

MLC 2025: ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा की हो गई छुट्टी, जानिए कौनसे खिलाड़ी हुए रिटेन

'जसप्रीत बुमराह तो नहीं खेल रहा, इसलिए अर्शदीप सिंह पर पूरी तरह चढ़ जाना', दिग्गज क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ खेलने वाली विरोधी टीमों को दिया जीत का मंत्र

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share