लाहौर में लाइट्स ठीक थी कि नहीं? सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक को बुरी तरह किया ट्रोल, चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड हुई बाहर तो पूर्व क्रिकेटर ने लिए मजे

सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक को इंग्लैंड के बाहर होने के बाद ट्रोल किया है और कहा है कि क्या आपको लाहौर में लाइट्स सही लगी क्योंकि कोलकाता में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान आपने धुंध की शिकायत की थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हैरी ब्रूक और सुनील गावस्कर

Highlights:

सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक को ट्रोल किया है

गावस्कर ने कहा कि क्या आपको लाहौर में सही तरह की लाइट्स मिली

टीम इंडिया के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के स्टार बैटर हैरी ब्रूक को बुरी तरह ट्रोल किया है. इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान ने 8 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लाहौर में खेला गया था. जोस बटलर की टीम 326 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और पूरी टीम 49.5 ओवरों में 317 रन पर ढेर हो गई. 

सुनील गावस्कर ने किया ट्रोल

इंग्लैंड की हार के बाद अब सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक को बुरी तरह ट्रोल किया है. गावस्कर ने कहा कि, क्या उन्हें लाहौर में सही ढंग से लाइट्स दिख रही थी? इंग्लैंड के बैटर ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में कोलकाता के मैदान पर कहा था कि धुंध के चलते उन्हें गेंद सही तरीके से नहीं दिख रही थी. 

डीपी वर्ल्ड ड्रेसिंग रूम शो में गावस्कर ने कहा कि, मैंने अभी हैरी ब्रूक का विकेट था. ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि क्या लाहौर में लाइट्स ठीक थी? उन्होंने कोलकाता के मैदान पर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. ऐसे में उस दौरान उन्होंने कहा था कि धुंध के चलते उन्हें गेंद नहीं दिख रही थी. ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि क्या लाहौर में लाइट्स ठीक थीं? क्योंकि उन्होंने आउट होने के लिए कैच प्रैक्टिस करवाया.

अफगानिस्तान ने दूसरी बार वनडे में इंग्लैंड को दी मात

बता दें कि ब्रूक ने 21 गेंदों पर 25 रन ठोके और सीधे मोहम्मद नबी को कैच दे बैठे. अफगानिस्तान ने इस तरह इंग्लैंड पर वनडे में दूसरी जीत हासिल की. इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी हराया था. इब्राहिम जादरान को इस दौरान 146 गेंद पर खेली गई 177 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. इब्राहिम ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. 

अजमतुल्लाह ओमरजई ने 5 विकेट लिए. जो रूट इंग्लैंड की तरफ से अकेले ऐसे बैटर रहे जिन्होंने टीम के लिए दम दिखाया और शतक ठोका. रूट ने 120 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. अफगानिस्तान को टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो टीम को 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर फिर होगी टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब इस महीने टकराएंगी दोनों टीमें

'अब भारत पर आरोप लगाएंगे', अफगानिस्तान से हारने वाली इंग्लैंड पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा - उनका रोना है कि टीम इंडिया कैसे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share