भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा का सपोर्ट करते हुए उनकी कप्तानी पर उंगली उठाने वालों की बोलती बंद कर दी. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में नयूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलेगी. बीते दिनों कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित की फिटनेस और उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए थे.उन्होंने रोहित की कप्तानी को असरहीन करार दिया और उन्हें मोटा भी बताया, जिस पर बवाल खड़ा हो गया था. अब सूर्या ने इस सवाल जवाब दिया और उन्होंने बतौर कप्तान रोहित की उपलब्धियों को गिनाया.
ADVERTISEMENT
एएनआई से बात करते हुए सूर्यकुमार ने रोहित का बचाव किया और फैंस को भारतीय क्रिकेट में बतौर कप्तान उनके योगदान की याद दिलाई. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रोहित ने भारतीय टीम को मुकाम तक पहुंचाया है, जिसमें 2024 में टी20 विश्व कप जीतना भी शामिल है. उन्होंने कहा-
एक कप्तान के तौर पर उन्होंने हमें चार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचाया है.यह देश के लिए बड़ी बात है. अगर कोई 15-20 साल तक इस तरह से खेलता है तो यह वाकई बड़ी बात है. मैंने उन्हें काफी करीब से देखा है कि वह फ्रेंचाइज और इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान कितनी मेहनत करते हैं. वह टॉप पर हैं। मैं उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
उन्होंने आगे कहा-
भारत वाकई बहुत अच्छा खेल रहा है. अगर वे इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो फाइनल भी एक आम मैच की तरह होगा. मैं चाहता हूं कि सभी अच्छा प्रदर्शन करें, चाहे वे नंबर एक से लेकर 15 खिलाड़ी हों या सहयोगी स्टाफ.
रोहित शर्मा ने चारों ICC फाइनल वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में भारत 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप (जिसे उन्होंने जीता) और अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: