टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच नहीं खेला था. लेकिन अब वरुण चक्रर्ती संयुक्त रूप से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के मुकाबले में अपना चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें सेमीफाइनल और फाइनल में भी मौका मिला. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चक्रवर्ती ने कमाल का खेल दिखाया और 45 रन देकर 2 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
रोहित उठाते हैं मेरा फायदा
वरुण ने मैच के बाद कहा कि, पिछले विकेट की तुलना में ये एक अच्छा विकेट था. ये पिच ज्यादा टर्न नहीं कर रहा था. मैं बस अपनी लाइन एंड लेंथ पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था. जबकि बल्लेबाज की गलती का इंतजार कर रहा था. मुझे डेथ और पावरप्ले में गेंदबाजी करना पसंद है. ये चैलेंजिंग है और मुझे विकेट लेने का ज़्यादा मौका देता है. कुलदीप से बात करना अच्छा लगता है और मैं सेटअप के लिए अभी काफी नया हूं और ज्यादा बॉन्ड बनाने की कोशिश कर रहा हूं.
सेमीफाइनल में वरुण ने कैसा किया था प्रदर्शन?
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वरुण ने सबसे खतरनाक ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा था. इस बल्लेबाज ने 39 गेंद पर 33 रन ठोके थे. बाद में स्पिनर ने बेन ड्वारशुईस को आउट किया. उन्होंने 49 रन दिए और 10 ओवरों में 2 विकेट लिए. इस तरह भारत ने मुकाबला जीत लिया.
चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर 5 विकेट
इसके अलावा वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के पहले मुकाबले में 5 विकेट लिए थे. भारत ने 44 रन से जीत हासिल की थी. चक्रवर्ती को 10 ओवरों में 42 रन पड़े थे. 3 मैचों में अब चक्रवर्ती 9 विकेट ले चुके हैं. टूर्नामेंट में उन्होंने 30 ओवर फेंके और 136 रन खाए. इस दौरान उनकी औसत 15.11 और इकॉनमी 4.53 की रही.
ये भी पढ़ें: