टीम इंडिया के दुबई में खेलने से उठने वाले विवाद पर वरुण चक्रवर्ती ने आलोचकों पर कसा तंज, ट्रॉफी जीत के बाद कहा - बहुत ट्रेवल किया और...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली गई और टीम इंडिया ने सभी मुकाबले दुबई में खेले तो वरुण चक्रवर्ती ने अब सोशल मीडिया में कसा तंज.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए चमके वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने जीत के बाद कसा तंज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली गई और टीम इंडिया के अलावा बाकी टीमों ने अपने मैच पाकिस्तान में खेले. जबकि टीम इंडिया ने अपने सभी मैच एक ही दुबई के मैदान में खेले. ऐसे में टीम इंडिया को जब लगातार टूर्नामेंट के दौरान जीत मिल रही थी तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के साथ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने भी सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया था और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वरुण चक्रवर्ती ने भी तंज कसा है.


वरुण चक्रवर्ती ने क्या पोस्ट किया ?

टीम इंडिया के धाकड़ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दुबई के उसी मैदान में धमाल मचाया. जिसमें साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान असफल रहने के बाद वरुण ने वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई के इसी मैदान में धमाल कर दिया. वरुण ने तीन मैचों में नौ विकेट झटके और न्यूजीलैंड के सामने लीग स्टेज में पांच विकेट हॉल भी लिया था. वरुण चक्रवर्ती ने अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद इन्स्टाग्राम पर एक शानदार पोस्ट शेयर की है.


वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने पास रखते हुए कप में कुछ पीते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा कि इस कप का स्वाद चखने के लिए काफी ट्रेवल करना पड़ा.

बीसीसीआई ने दी छुट्टी 


चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 सीजन में खेलने नजर आएंगे. इसके लिए सभी फ्रेंचाइज टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. जिससे पहले बीसीसीआई ने चैंपियन बनने वाली टीम के खिलाड़ियों को एक सप्ताह का रेस्ट देने का ऐलान किया है. जिससे सभी खिलाड़ी अब आराम करने के बाद आईपीएल के मैदान में नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया का कप्तान बनने और अपने भविष्य को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं हमेशा से...

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद खिलाड़ियों का बड़ा फैसला, कोई दुबई में रुक गया तो कोई...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share