IND vs AUS: विराट कोहली ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाने के बाद दिया बड़ा बयान, बोले- चेज के दौरान मुझे चिंता...

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है. जीत के हीरो विराट कोहली रहे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन

Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हरा दिया

भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में एंट्री कर ली है

विराट कोहली की 84 रन की पारी की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है. इस जीत के साथ भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने इस मैच पर 4 विकेट से कब्जा किया. ऑस्ट्र्रेलिया ने पहले बैटिंग की और 264 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 6 विकेट गंवा 267 रन ठोके. जीत के हीरो विराट कोहली रहे. ऐसे में मैच के बाद विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया.

जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि, मैं चेज के दौरान तेजी में नहीं था. मैं सिंगल्स निकाल रहा था. सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे दबाव झेलते हैं. आपको मैच को गहराई तक लेकर जाना होता है. आपको खुद पर कंट्रोल रखना होगा. अगर रन रेट 6 के ऊपर भी होता तो मुझे कोई चिंता नहीं होती क्योंकि आपको पता होता है कि आप कैसे खेल रहे हो और आपके पीछे और कितने बल्लेबाज हैं.


इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले भारतीय टीम साल 2013, 2017 और अब 2025 के सीजन में फाइनल में पहुंची है. भारत के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल में 50 ओवर फॉर्मेट में ही ऑस्ट्रेलिया ने  करोड़ों फैंस का दिल तोड़ा था. ऐसे में भारत ने बड़ा बदला लिया है. जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 84 रन ठोके. अब टीम इंडिया को 9 मार्च को फाइनल खेलना है. ये फाइनल दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जो टीम जीतेगी उसके साथ होगा.

रोहित शर्मा चारों पुरुष ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023)

ODI विश्व कप (2023)

T20 विश्व कप (2024)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2025)

चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में IND बनाम AUS

44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल

20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फाइनल

4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 SF

ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड

10 - सचिन तेंदुलकर

8 - ग्लेन मैक्ग्रा

8 - रोहित शर्मा

7 - विराट कोहली

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतते ही लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत जैसे ही जीता विराट कोहली ने दौड़कर रोहित शर्मा को लगाया गले, हिटमैन भी नहीं रोक पाए अपनी खुशी, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, VIDEO

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड क्या सोचकर चुनी थी? रोहित शर्मा ने बताया- हमने तो इन 2 बातों पर डिस्कस करके खिलाड़ी चुन लिए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share