चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हमेशा से ही काफी रोमांच की उम्मीद थी और अंत में वही हुआ. फैंस का पूरा मनोरंज हुआ. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए और अंत में भारत ने अंतिम ओवर में चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मैच का अंत भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल के विजयी छक्का लगाने के साथ हुआ और इसने भारतीय खेमे के साथ-साथ दुबई के खचाखच भरे स्टेडियम में भी खुशी की लहर ला दी. केएल राहुल ने वाइड लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित- विराट का प्यारा वीडियो वायरल
छक्का लगाने के बाद राहुले गुस्से में दहाड़े और दूसरे छोर से उनकी ओर दौड़ते हुए आए रवींद्र जडेजा को गले लगा लिया. जैसे ही कैमरा भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ा, विराट कोहली खुश दिखाई दिए और फिर रोहित शर्मा को उन्होंने बड़े जोश के साथ गले लगा लिया. ड्रेसिंग रूम में हर कोई मुस्कुरा रहा था और रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में अपना दबदबा बना रही है.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुश्किल पिच पर स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों के स्कोर तक पहुंचाया, जिसमें मोहम्मद शमी ने भारत के लिए तीन विकेट चटकाए. रन-चेज़ में भारत ने दो विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन विराट कोहली ने डटे रहे और श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों से अच्छा साथ मिला. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने डेथ ओवरों में कुछ बड़े हिट लगाकर मैच का अंत किया और साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप हार का बदला ले लिया.
रोहित शर्मा चारों पुरुष ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
ODI विश्व कप (2023)
T20 विश्व कप (2024)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2025)
चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में IND बनाम AUS
44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फाइनल
4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 SF
ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड
10 - सचिन तेंदुलकर
8 - ग्लेन मैक्ग्रा
8 - रोहित शर्मा
7 - विराट कोहली
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतते ही लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल