विराट कोहली और गिल को सस्ते में पवेलियन भेज मैट हेनरी ने काटा बवाल, 'पंजा' खोलकर कहा - उनको प्रेशर में लाकर...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने गेंदबाजी से पंजा खोला और फिर बड़ा प्लान बताया.

Profile

SportsTak

Matt Henry of New Zealand celebrates

शुभमन गिल को आउट करने के बाद मैट हेनरी

Highlights:

टीम इंडिया के सामने मैट हेनरी ने खोला पंजा

भारत ने पहले खेलते हुए बनाए 249 रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने पहले खेलते हुए 249 रन बनाए. लेकिन भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज मैट हेनरी ने भारत के सामने कोहली, गिल, हार्दिक पंड्या, जडेजा और शमी का शिकार किया. जिससे वह भारत के सामने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने. इस धमाकेदार गेंदबाजी के बाद हेनरी ने अपने प्लान का खुलासा भी किया. 

मैट हेनरी ने क्या कहा ?


भारत के सामने दुबई में होने वाले मुकाबले में हेनरी ने आठ ओवर में ही 42 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया. इस दौरान उन्होंने गिल को दो रन तो कोहली को 11 रन में फंसाया. जिनके बारे में हेनरी ने कहा, 

जिस तरह से हम यहां आए और शुरुआत में ही पिच का फायदा उठाया. उससे हमने भारत को काफी दबाव में डाल दिया. नई गेंद से कुछ मदद मिल रही थी तो हमने उन पर दबाव बनाया और फिर विकेट मिलते चले गए. क्योंकि उनके टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो दबाव में लाकर हमने अच्छा काम किया. हमें दबाव झेलने की आदत है और अगर हम अच्छी बैटिंग करते हैं तो जीत सकते हैं. 


भारत ने बनाए 249 रन 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (2), विराट कोहली (11) के सस्ते में पवेलियन चले गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने जहां 98 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 79 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने भी 61 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 42 रन का योगदान दिया. जबकि अंत में हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में 45 रन बनाकर भारत को संभाला जिससे टीम इंडिया ने 245 रनों का टोटल खड़ा किया.

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या के तेज शॉट को रोकने के बाद केन विलियम्सन ने क्या उनको दिखाई लात? VIDEO पर फैंस ने जमकर लिए मजे

IPL से पहले चेहरा ह‍ुआ पैरालिसिस, अब भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर किया धमाका, साउथ अफ्रीका के तीन धुरंधर बने शिकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share