विराट कोहली ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां के पैर छुए. भारत के चैंपियन बनने के बाद धाकड़ बल्लेबाज का दिल जीतने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इसके बाद शमी ने अपनी मां की मुलाकात कोहली से कराई. कोहली भी चेहरे पर जीत की खुशी लिए शमी की मां के पास पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज ने शमी के परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई.
ADVERTISEMENT
दुबई में बीते दिन खेले गए फाइनल मुकाबले की बात करें तो 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने हुई थी. भारत की नजर साल 2000 में फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने पर थी. पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन बनाए. शमी ने 9 ओवर में 74 रन पर एक विकेट लिया. जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली.
रोहित शर्मा का कमाल
252 रन के टार्गेट को भारत ने़ 49 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 48 रन और केएल राहुल ने नॉटआउट 34 रन बनाए. कोहली फाइनल में फ्लॉप रहे. वह महज एक रन ही बना पाए. ब्रेसवेल की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए.
इसी के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का भी हिसाब बराबर कर लिया. भारत ने एक साल के अंदर रोहित शर्मा की कप्तानी में दो आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. इससे पहले पिछले साल जून में भारत ने वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें-
अनुष्का शर्मा ने रोहित शर्मा को जीत के बाद लगाया गले, रितिका भी थीं मौजूद, दिल जीत लेगा ये वीडियो