ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अगर रद्द हुआ मुकाबला तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानें सभी समीकरण

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी के मैदान में अगर मुकाबला रद्द हो गया तो फिर कौन सी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

Profile

SportsTak

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले रावलपिंडी का मैदान

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले रावलपिंडी का मैदान

Highlights:

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच में बारिश

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हो सकता है रद्द

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए से जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दो-दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. वहीं ग्रुप-बी में शामिल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. इसको लेकर मामला फंसा हुआ है. अब अगर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते पूरे तरह से धुल गया तो जानिये कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल जाती नजर आ रही हैं और उनको क्या करना होगा. 


साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का क्या होगा ?

ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को हराकर एक-एक मैच जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है. इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने मुकाबला अगर बारिश के चलते अगर रद्द हो गया तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. जिससे इन दोनों टीमों के नाम तीन-तीन अंक हो जायेंगे. इस सूरत में ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के सामने हर हाल में जीतना होगा, जबकि साउथ अफ्रीका को भी अपना अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के सामने जीतना होगा. 

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के लिए क्या है मौका ?


वहीं इंग्लैंड टीम की बात करें तो उसे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार मिली. इसके बाद अब इंग्लैंड को अब अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के सामने अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे. जबकि अफगानिस्तान को भी रेस में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे. इस लिहाज से ग्रुप-बी के अब सभी मैच चारों टीमों के लिए करो या मरो जैसे नॉकआउट वाले बन गए हैं. जो भी टीम हारेगी उसका चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है. 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर सवाल उठाने वाले पैट कमिंस को देनी पड़ी सफाई, कहा- मैंने पक्के तौर पर...

न्यूजीलैंड के कप्तान ने सेमीफाइनल में जाने के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, कहा - अब उनकी टीम के सामने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share