चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया.कीवी टीम ने कराची में खेले गए इस मुकाबले में 60 रन से मेजबान पाकिस्तान को हराया. मोहम्मद रिजवान की सेना को 321 रन का टार्गेट मिला था, जिसके जवाब में टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की इस हार के बाद पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी के पीछे की वजह भी बताई.
ADVERTISEMENT
शोएब अख्तर पाकिस्तान की हार से काफी दुखी भी हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान वैसे क्रिकेट नहीं खेलता, जैसा बाकी दुनिया खेल रही है. उन्होंने कहा-
हार से मैं भी काफी दुखी हूं. पाकिस्तान बहुत डिफरेंट क्रिकेट खेलता है. दुनिया जो क्रिकेट खेल रही है. वो क्रिकेट नहीं खेलता. पाकिस्तान का इम्पैक्ट प्लेयर ही नहीं है.स्ट्राइक रेट काफी धीमी है. बहुत धीरे खेले हैं. रन बहुत लुटाते हैं. चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. दुनिया छह सात गेंदबाजों के साथ खेलती है. बॉलर्स, बैटिंग ऑलराउंडर्स, स्पिनिंग ऑलराउंडर्स खेलते हैं. ये काफी निराशजनक शुरुआत है.
पाकिस्तान की हार के बावजूद शोएब अख्तर ने अपनी खुशी की वजह बताते हुए कहा-
फिर भी एक चीज भी खुशी है कि पाकिस्तान ने यह टूर्नामेंट आयोजित किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया है. रिकॉर्ड टाइम पर किया है.ये खुशी की बात है. मुझे इस बात की खुशी है पाकिस्तान करीब 30 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.
टूर्नामेंट में पाकिस्तान की उम्मीदों पर अख्तर ने कहा-
भारत के साथ अब पाकिस्तान की करो या मरो वाली स्थिति है. भारतीय टीम काफी मजबूत है और बहुत मुश्किल नजर आ रही है. मैं फिर भी पाकिस्तानी टीम को शुभकामनाएं दूंगा.
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को सलाह दी है कि उन्हें जीतने की कोशिश करनी चाहिए. उनके पास कोई विकल्प नहीं है, मगर उन्हें काफी आक्रामक खेलना होगा, मगर जिस तरह से खेले हैं. वैसे नहीं. उन्हें अटैक करना होगा.
ये भी पढ़ें: