भारतीय पुरुष (India Mens) और महिला क्रिकेट (Womens Team) टीमें रविवार को दुनिया के दो देशों में अपने अपने मैच खेल रही थीं. पुरुष टीम जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेल रही थी. वहीं बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली महिलाओं का सामना ऑस्ट्रेलिया टीम से था. लेकिन दोनों मैचों का परिणाम काफी अलग रहा. पुरुष टीम ने जहां वेस्टइंडीज को 88 रनों से हरा दिया वहीं फाइनल मुकाबले में महिला टीम को 9 रन से हार मिली.
ADVERTISEMENT
हरमनप्रीत के आउट होते ही बदल गई तस्वीर
टीम इंडिया एक समय पूरी तरह मैच में बनी हुई थी लेकिन 16वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होते ही टीम इंडिया का पूरा खेल बदल गया. भारतीय टीम एक बार फिर इतिहास बनाने से चूक गई. महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शामिल किया गया था और भारतीय टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया और सिल्वर मेडल जीता.
रोहित एंड कंपनी ने देखा महिलाओं का मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब मैच खेल रही थी तब रोहित एंड कंपनी का मैच खत्म हो चुका था. ऐसे में पूरी पुरुष टीम मोबाइल फोन में महिला क्रिकेट का मैच देख रही थी. बीसीसीआई ने पुरुष टीम की तस्वीर भी शेयर की है. इस दौरान रोहित शर्मा के हाथों में फोन देखा जा सकता है. जबकि बाकी के खिलाड़ी आसपास खड़े हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय पुरुष टीम और राहुल द्रविड़ ने टीम को शुभकामनाएं दी थीं.
अकेले हरमनप्रीत का कमाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 161 रन बनाए थे. यहां सबसे अच्छी पारी बेथ मूनी ने खेली. मूनी ने 61 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से रेनूका सिंह और स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए. भारतीय पारी की तरफ से अकेली हरमनप्रीत ने 65 रन बनाए जबकि जेमिमा ने 33 रन की पारी खेली. इसके अलावा लगातार विकेट गिरने के चलते पूरी टीम 19.3 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई.