जयदेव उनादकट ने अंग्रेजों की धरती पर ढाया जुल्म, घातक बॉलिंग कर चेतेश्वर पुजारा की टीम को दिलाई रोमांचक जीत

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की शानदार गेंदबाजी के बूते ससेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 के एक रोमांचक मुकाबले में लेस्टरशर को 15 रन से हराया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

बाएं हाथ के भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 94 रन देकर छह शिकार किए.चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली ससेक्स टीम ने 499 रन का लक्ष्य लेस्टरशर को दिया था.

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की शानदार गेंदबाजी के बूते ससेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप के एक रोमांचक मुकाबले में लेस्टरशर को 15 रन से हराया. बाएं हाथ के भारतीय गेंदबाज ने 94 रन देकर छह शिकार किए जिससे चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली टीम 499 के लक्ष्य को बचाने में कामयाब रही. लेस्टरशर की ओर से कॉलिन एकरमैन (136) ने शतक तो उमर अमीन (94), टॉम स्क्रिवन (78) और बेन कॉक्स (58) ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. उनादकट के अलावा अरिस्टिडस कार्वेलस और जैक कार्सन ने दो-दो शिकार किए. उनादकट ने क्रिस राइट को आउट कर मैच खत्म किया.

 

इससे पहले ससेक्स ने पहली पारी में 262 रन का स्कोर बनाया. इसके सामने लेस्टरशर 108 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में ससेक्स ने नौ विकेट पर 344 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इससे लेस्टरशर को 499 रन का लक्ष्य जीत के लिए मिला. उनादकट ने इस मैच में कुल नौ शिकार किए. उन्होंने पहली पारी में केवल 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. यह काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में उनका दूसरा ही मैच था. ससेक्स को 12 मैच में दूसरी ही जीत मिली. वह अंक तालिका में अभी पांचवें नंबर पर है.

 

 

उनादकट के आगे हारा लेस्टरशर


लेस्टरशर ने अपनी दूसरी पारी में पूरी जान झोंक दी. पहली पारी की निराशा से उबरते हुए उसके बल्लेबाजों ने गजब की वापसी की और डटकर खेल दिखाया लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरने से आखिर में लक्ष्य दूर रह गया. 499 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने शुरुआती दो विकेट तो महज 16 रन पर गंवा दिए थे. मगर इसके बाद ऋषि पटेल (40) और एकरमैन की साझेदारी से पुनर्निर्माण शुरू हुआ जिसके बाद जीत की रोशनी दिखाई देने लगी. पुजारा को जब भी विकेट की तलाश हुई तब वे उनादकट की ओर ही गए और उन्हें कामयाबी मिली.

 

 

सौराष्ट्र के लिए साथ खेलते हैं पुजारा-उनादकट


दिलचस्प बात है कि यह दोनों खिलाड़ी भारतीय घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं. वहां पर उनादकट कप्तान होते हैं और पुजारा उनके भरोसेमंद सिपहसालार. उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार खेल के बूते भारतीय टेस्ट टीम में 12 साल वापसी की थी और बांग्लादेश दौरे पर खेले थे. वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे मगर खेलने का मौका नहीं पा सके थे.

 

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को 2 साल बाद मौका, पाकिस्तानी खिलाड़ी से लड़ने वाला बाहर
IND vs BAN: भारत के खिलाफ मैच से हटा बांग्लादेश का दिग्गज, बच्चे के जन्म के बाद घर पर ही रुकने का लिया फैसला
Naseem Shah Injury: पाकिस्तान को एशिया कप में जोर का झटका, नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर, टीम में आया मलिंगा जैसा बॉलर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share