Duleep Trophy : चेतेश्वर पुजारा के शतक से बिना जीते फाइनल में पहुंची वेस्ट जोन, शिवम मावी की टीम हो गई बाहर

चेतेश्वर पुजारा वाली वेस्ट जोन की टीम ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना डाली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले सेमीफाइनल मैच में चेतेश्वर पुजारा के शतक से वेस्ट जोन की टीम ने सेंट्रल जोन के खिलाफ ड्रॉ खेला. इसके बावजूद पुजारा वाली वेस्ट जोन की टीम फाइनल में पहुंच गई. जहां उनका सामना हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन से होगा. पुजारा ने वेस्ट जोन के लिए दूसरी पारी में 133 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे वेस्ट जोन की टीम ने सेंट्रल जोन को 390 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में शिवम मावी की कप्तानी वाली टीम चौथे दिन के अंत तक चार विकेट पर 128 रन ही बना सकी और उसे बिना हारे बाहर होना पड़ा. जबकि पुजारा की टीम ने फाइनल में इसलिए जगह बनाई क्योंकि पहली पारी में उनकी टीम ने 220 रन बनाए थे, जबकि मावी की टीम 128 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह बराबरी पर मैच समाप्त होने के बाद पहली पारी के आधार पर अधिक रन वाली टीम को आगे का जाने का मौका मिला. 

 

दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने बनाए 297 रन 


तीसरे दिन के अंत तक वेस्ट जोन की टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 292 रन बना लिए थे. जिसके आगे उनके पुछल्ले बल्लेबाज अंतिम विकेट गिरने तक सिर्फ 5 रन और जोड़ सके थे. जिससे पुजारा वाली वेस्ट जोन की टीम 297 रन ही बना सकी और अंतिम दिन सेंट्रल जोन को चेज करने के लिए 390 रनों का टारगेट दिया.

 

390 रनों का दिया टारगेट


वेस्ट जोन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन के बल्लेबाज दिन के अंत तक सिर्फ 35 ओवरों के खेल में चार विकेट पर 128 रन ही बना सके. उनकी तरफ अंतिम दिन सबसे अधिक 30 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 40 रन रिंकू सिंह ने बनाए. इस तरह सेंट्रल जोन की टीम 262 रन पीछे रही जबकि वेस्ट जोन की टीम 10 विकेट नहीं चटका सकी. इससे मैच बराबरी पर समाप्त हो गया.

 

पुजारा का दमदार प्रदर्शन


वहीं मैच में इससे पहले टेस्ट टीम इंडिया से बाहर निकाले जाने के बाद पुजारा ने फिर से क्रिकेट के मैदान अपना दमखम दिखाया. पहली पारी में 28 रन बनाने के बाद पुजारा ने दूसरी पारी में वेस्ट जोन के लिए 278 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 133 रनों की पारी खेली. वेस्ट जोन ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे. इसके बाद सेंट्रल जोन की टीम पहली पारी में 128 रनों पर ही सिमट गई थी. जबकि दूसरी पारी में सेंट्रल जोन ने 297 रन बनाए और 390 रनों का लक्ष्य दिया. जिससे मैच बराबरी पर समाप्त हो गया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच 6 महीने के लिए टली वनडे सीरीज, जानें कब होंगे ये मुकाबले

IND vs WI Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, 2 नए चेहरे शामिल, 20 महीने बाद धाकड़ स्पिनर की वापसी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share